…अधिगम व शिक्षण विधि पर वर्कशाप 3कोडपी13,14वर्कशॉप में आए अतिथि व अन्य.प्रतिनिधि, कोडरमा. ग्रिजली बीएड कालेज में अधिगम एवं शिक्षण विधि पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर आइआइटी मुंबई के प्रो (डॉ) अरुण राय मुख्य अतिथि थे. कालेज प्राचार्या डॉ संजीता कुमारी ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. अपने विचार रखते हुए डॉ अरुण ने कहा कि क्लास रूम में शैक्षिक स्कील से पढ़ाना चाहिए. यह स्कील विभिन्न नीतियों, विधियों एवं युक्तियों के माध्यम से नियंत्रित होती है, विकसित होती है और शिक्षण प्रक्रिया को प्रभावशाली बनाती है. उन्होंने कहा कि शैक्षिक स्कील शिक्षण प्रक्रिया को उन्नत तथा वैज्ञानिक आधार प्रदान करती है. वहीं कॉलेज के निदेशक अरुण मिश्रा ने कहा कि केवल ईश्वर व भाग्य के सहारे पर चलना कायरता और अकर्मण्यता है. मनुष्य अपने भाग्य का निर्माता स्वयं होता है. जागरूकता जितनी बढ़ती जाती है, अनिष्टकारी बातों का प्रवेश उतना ही कम होता जाता है. अविनाश सेठ ने कहा कि आदर्श विद्यार्थी परिश्रम, लगन और तपस्या की आंच में पिघलकर स्वयं को सोना बनाता है. विद्यार्थी जीवन फूलों की सेज नहीं वरन कांटों की पगडंडी है. वर्कशॉप में राधाकृष्णन सदन, विवेकानन्द सदन, रूसो सदन, अरस्तु सदन के प्रशिक्षु भी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
…अधिगम व शक्षिण विधि पर वर्कशाप
…अधिगम व शिक्षण विधि पर वर्कशाप 3कोडपी13,14वर्कशॉप में आए अतिथि व अन्य.प्रतिनिधि, कोडरमा. ग्रिजली बीएड कालेज में अधिगम एवं शिक्षण विधि पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर आइआइटी मुंबई के प्रो (डॉ) अरुण राय मुख्य अतिथि थे. कालेज प्राचार्या डॉ संजीता कुमारी ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. अपने विचार रखते हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement