22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतिम दिन प्रत्याशियों ने लगाया जोर

अंतिम दिन प्रत्याशियों ने लगाया जोर26कोडपी27जिप प्रत्याशी मंजु देवी.26कोडपी31जिप प्रत्याशी नीलू देवी.26कोडपी32जिप प्रत्याशी रेखा देवी.26कोडपी1जिप प्रत्याशी इंद्रामणि कुमारी.26कोडपी33पंसस प्रत्याशी अनीता देवी.प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार. द्वितीय चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गुरूवार को विभिन्न क्षेत्रों से खडे जिप प्रत्याशी ने जम कर चुनाव प्रचार किया और अपने अपने पक्ष में मतदाताओ से मतदान करने की […]

अंतिम दिन प्रत्याशियों ने लगाया जोर26कोडपी27जिप प्रत्याशी मंजु देवी.26कोडपी31जिप प्रत्याशी नीलू देवी.26कोडपी32जिप प्रत्याशी रेखा देवी.26कोडपी1जिप प्रत्याशी इंद्रामणि कुमारी.26कोडपी33पंसस प्रत्याशी अनीता देवी.प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार. द्वितीय चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गुरूवार को विभिन्न क्षेत्रों से खडे जिप प्रत्याशी ने जम कर चुनाव प्रचार किया और अपने अपने पक्ष में मतदाताओ से मतदान करने की अपील की. कोडरमा भाग संख्या चार की जिप प्रत्याशी नीलू देवी अपने समर्थकों के साथ लरियाडीह, बेकोबर, लोहासीकर, कमयडीह, सोंदेडीह,गरहाई समेत विभिन्न क्षेत्रो का दौर कर लोगों से क्षेत्र के विकास के लिए वोट मांगा. मौके पर विजय यादव, ब्रहम्देव यादव, कामेश्वर राणा, दिलीप सिंह, भुवनेश्वर ठाकुर, प्रमोद चौधरी आदि मौजूद थे.कोडरमा भाग संख्या पांच की जिप प्रत्याशी मंजु देवी ने चाराडीह, पूतो, करियाबर, चांदेडीह, गंझडी, मेघातरी आदि क्षेत्रों का सघन दौरा कर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए लोगों से सहयोग मांगा. मौके पर विनोद वर्णवाल, विकास कुमार, पंकज कुमार, संतोष कुमार, मेघलाल पंडित, सुनीता देवी, वीणा देवी , मधु कुमारी आदि मौजूद थे. इसी क्षेत्र से खडी जिप प्रत्याशी इंद्रामणि कुमारी ने अपने समर्थकों के साथ चेचाई, छतरबर, पुरनानगर, अंबाटांड आदि क्षेत्रों का दौरा कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. मौके पर मनोज कुमार, नरेश शर्मा, रेणु देवी, आशीष साव, दीपक यादव आदि मौजूद थे. कोडरमा भाग संख्या चार की जिप प्रत्याशी रेखा देवी ने भी विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. मौके पर गोपाल यादव, सुभाष राणा,चंद्रदेव यादव, मोहन यादव, चरणजीत सिंह, उषा देवी, मनोज कुमार, मालती देवी आदि मौजूद थे. खरकोटा पंचायत पंसस प्रत्याशी अनीता कुमारी ने ढेबुआडीह, बुच्चीटांड आदि क्षेत्रो में जनसंपर्क अभियान चलाया. मौैके पर चंद्रदेव यादव, बंधन यादव, सावित्री देवी, जागेश्वरी देवी, सुरेंद्र यादव, सरयु यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें