27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप प्रत्याशियों ने लगाया जोर

जिप प्रत्याशियों ने लगाया जोर 25कोडपी5जनसंपर्क करती जिप प्रत्याशी दीपिका देवी.25कोडपी7जनसंपर्क क रती जिप प्रत्याशी निर्मला देवी.25कोडपी22 से 26 तकविभिन्न जिप सीटों के प्रत्याशी.जयनगर. प्रखंड की तीन जिला परिषद सीट पूर्वी, मध्य व पश्चिमी के जिप सदस्य प्रत्याशियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. प्रत्याशी घर-घर जाकर लोगों से वोट मांगा रहे हैं. […]

जिप प्रत्याशियों ने लगाया जोर 25कोडपी5जनसंपर्क करती जिप प्रत्याशी दीपिका देवी.25कोडपी7जनसंपर्क क रती जिप प्रत्याशी निर्मला देवी.25कोडपी22 से 26 तकविभिन्न जिप सीटों के प्रत्याशी.जयनगर. प्रखंड की तीन जिला परिषद सीट पूर्वी, मध्य व पश्चिमी के जिप सदस्य प्रत्याशियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. प्रत्याशी घर-घर जाकर लोगों से वोट मांगा रहे हैं. विकास का सिलसिला जारी रखूंगी : जयनगर पूर्वी जिला परिषद सीट भाग संख्या 10 से दूसरी बार जिप सदस्य प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही पूर्व जिप सदस्य रेखा देवी ने गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर दूसरी बार जीत के लिए लोगों से आशीर्वाद मांगा. उन्होंने कहा कि अपने पिछले कार्यकाल में विकास के कई महत्वपूर्ण काम किये हैं. एक और मौका दें, विकास का सिलसिला जारी रखेंगे.क्षेत्र में खुशहाली लायेंगे : जयनगर मध्य जिला परिषद सीट भाग संख्या 9 से जिप प्रत्याशी देव नारायण यादव ने योगियाटिल्हा, प्रतापपुर, पहरीडीह, गोपालडीह, पेठियाबागी में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि हमें आप एक मौका दें, क्षेत्र में खुशहाली लायेंगे.जनता के सपनों को साकार करेंगे : जयनगर मध्य जिला परिषद सीट भाग संख्या 9 से जिप सदस्य प्रत्याशी मो हासिम ने पिपचो, घाघडीह, खगराडीह, कजिंयाडीह, देवीटांड़ आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया.उन्होंने कहा कि एक मौका देकर देखें. हम करेंगे जनता के सपनों के साकार.क्षेत्र का विकास करेंगे : जयनगर जिला परिषद सीट भाग संख्या 8 से जिप सदस्य प्रत्याशी ज्योति कुमारी ने ककरचोली, पहाडपुर, महुआटांड़, सतडीहा, चेहाल, उदालो आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि आपका आशीर्वाद व समर्थन प्राप्त कर क्षेत्र का विकास करेंगे. वंचित गांवों का विकास होगा : जयनगर पश्चिमी जिला परिषद सीट भाग संख्या 8 से जिप प्रत्याशी पूर्व जिप सदस्य बासुदेव यादव की पुत्री स्नेहलता ने कोसमाडीह, सुगासाख,कुशाहन, पहाड़पुर, हिरोडीह, कटहाडीह आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाय. उन्होंने कहा कि आप सबके आशीर्वाद से चुनाव जीत कर क्षेत्र के वंचित गांवों का विकास करना है. विकास हमारा वादा है : जयनगर पश्चिमी जिला परिषद सीट भाग संख्या 8 से जिप सदस्य प्रत्याशी मोदी दीपिका देवी ने कंद्रपडीह, खेडोबर, सिंगारडीह, डुमरडीहा, सोनपुरा आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि जनता हमें सहयोग करे़ हम क्षेत्र के विकास का वादा करते हैं.निर्मला देवी ने जनसंपर्क किया : जयनगर पश्चिमी जिला परिषद सीट भाग संख्या 8 से जिप सदस्य प्रत्याशी निर्मला देवी ने चेहाल, चंद्रपुर, सतडीहा, गोदखर, गम्हरबाद, कटहाडीह, हिरोडीह आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर जनता से आशीर्वाद मांगा. उन्होंने कहा कि चुनाव जीत कर अपने परिवार द्वारा शुरू की गयी समाजसेवा की पंरपरा को आगे बढ़ाना है. दौरे में सुभाष चंद्र यादव, श्रीकांत यादव, निरज मोदी आदि भी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें