श्री गुरुनानक देवजी के 547वें प्रकाशोत्सव को लेकर निकला नगर कीर्तन जो बोले सो निहाल… फोटो – 24 कोडपी 8 व 10नगर कीर्तन में शामिल पंज प्यारे व समाज के बच्चेफोटो – 24 कोडपी 9नगर कीर्तन में सजा दरबारफोटो – 24 कोडपी 11 व 12नगर कीर्तन में शामिल सिख समाज के लोग सद गुरु नानक प्रगटिया, मिटी धुंध जग चानन होय प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया श्री गुरुनानक देवजी के 547वें प्रकाशोत्सव को लेकर मंगलवार को गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा से नगर कीर्तन निकाला गया. नगर कीर्तन में सिख समाज के सैकड़ों महिला-पुरुष शामिल हुए. नगर कीर्तन गुरुद्वारा से निकल कर शहर के प्रमुख मार्ग से होते हुए सामंतो पेट्रोल पंप पहुंचा. इस दौरान जो बोले सो निहाल… व सद गुरु नानक प्रगटिया मिटी धुंध जग चानन होय के जयघोष से वातावरण गूंजता रहा. नगर कीर्तन के आगे-आगे पंज प्यारे के रूप में परमजीत सिंह, मनजीत सिंह सोनी, रजत सिंह, गुरमीत सिंह व रजसवीर सिंह चल रहे थे. इसके पीछे एक वाहन में गुरु ग्रंथ साहब को सजा कर रखा गया था, जो आकर्षण का केंद्र था. वहीं सबसे पीछे चल रहे लोग शबद कीर्तन करते चल रहे थे़ नगर कीर्तन में शामिल सिख समाज के लोगों के लिए सामंतो पेट्रोल पंप के पास लंगर की व्यवस्था की गयी थी. यहां सभी ने सामूहिक लंगर चखा़ यहीं पर प्रीतम सिंह कालरा, दर्शन सिंह, अर्जुन सिंह और चरणजीत सिंह को शिरोपा भेंट किया गया. नगर कीर्तन में गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा के अध्यक्ष सरदार मुंशी सिंह, सचिव हरजीत सिंह सलूजा, कोषाध्यक्ष यशपाल भाटिया, महिला संगठन की जसवीर कौर, सतपाल सिंह, देवेंद्र सिंह, हरपाल सिंह बग्गा, अशोक सलूजा, जगदीश सलूजा, सहज छाबड़ा, वतन प्रीत कौर, हरप्रीत कौर समेत कई लोग शामिल थे. बता दें कि गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव को लेकर तीन नवंबर से अखंड पाठ की लड़ी जारी है, जो 25 नवंबर को संपन्न होगी.
BREAKING NEWS
श्री गुरुनानक देवजी के 547वें प्रकाशोत्सव को लेकर निकला नगर कीर्तन
श्री गुरुनानक देवजी के 547वें प्रकाशोत्सव को लेकर निकला नगर कीर्तन जो बोले सो निहाल… फोटो – 24 कोडपी 8 व 10नगर कीर्तन में शामिल पंज प्यारे व समाज के बच्चेफोटो – 24 कोडपी 9नगर कीर्तन में सजा दरबारफोटो – 24 कोडपी 11 व 12नगर कीर्तन में शामिल सिख समाज के लोग सद गुरु नानक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement