ग्रिजली विद्यालय बना चौंपियनगोशाला परिसर में समूह नृत्य प्रतियोगिता 22कोडपी29कार्यक्रम पेश करते बच्चे. झुमरीतिलैया. गोशाला समिति के तत्वावधान में शनिवार की रात गोशाला परिसर में समूह नृत्य प्रतियोगिता हुई़ मुख्य अतिथि बरकट्ठा के पूर्व विधायक अमित यादव ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. अमित ने कहा कि मेरी पहचान गोशाला से है. उन्होंने गोशाला को हर संभव सहयोग करने की जरूरत बतायी. संचालन अंजना सिन्हा ने किया. प्रतियोगिता में 15 स्कूलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इसमें ग्रिजली विद्यालय प्रथम, इंडियन पब्लिक स्कूल द्वितीय और विक्रमशीला तृतीय स्थान पर रहा. निर्णायक की भूमिका नवीन पांड्या और शिवानी सेठी ने निभायी. इस मौके पर सुरेश जैन, प्रदीप खाटुवाला, मुरारी बड़गवे व राम रतन महर्षि ने अतिथियों को स्मार चिह्न दिया. मौके पर नप के उपाध्यक्ष संतोष यादव, ब्रिटिश कालेज के निदेशक रुपेश सिन्हा, संजय चौधरी, ग्रिजली विद्यालय के शिक्षक विजय सिंह, सेक्रेड की शिक्षिका सीमा जैन, रजनीबाला आदि थे़ इन स्कूलों ने लिया हिस्सासेक्रेड हर्ट स्कूल, मेरिडिअन ऐकेडमी, बीआर इंटरनेशनल, डीएवी, शारदा हाइ स्कूल, मडर्न पब्लिक स्कूल, कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर, कृष्णा निकेतन, शारदांबा स्कूल, सीएच जमा दो विद्यालय, आदर्श प्लस टू उवि के अलावा सोलो में आरुषी कुमारी और माही ने हिस्सा लिया.
BREAKING NEWS
ग्रिजली वद्यिालय बना चौंपियन
ग्रिजली विद्यालय बना चौंपियनगोशाला परिसर में समूह नृत्य प्रतियोगिता 22कोडपी29कार्यक्रम पेश करते बच्चे. झुमरीतिलैया. गोशाला समिति के तत्वावधान में शनिवार की रात गोशाला परिसर में समूह नृत्य प्रतियोगिता हुई़ मुख्य अतिथि बरकट्ठा के पूर्व विधायक अमित यादव ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. अमित ने कहा कि मेरी पहचान गोशाला से है. उन्होंने गोशाला को हर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement