22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे चरण के मतदान के लिए भी तेज हुई रस्साकशी

दूसरे चरण के मतदान के लिए भी तेज हुई रस्साकशी 21कोडपी21 से 26 तक जयनगर के जिला परिषद प्रत्याशी.हेडलाइन…भोंपू का शोर, गानों के बोल, जुबान की जंग प्रतिनिधि, जयनगर. दूसरे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है और चुनाव में जीत को लेकर जिप सदस्य प्रत्याशियों ने अपने- अपने चुनाव […]

दूसरे चरण के मतदान के लिए भी तेज हुई रस्साकशी 21कोडपी21 से 26 तक जयनगर के जिला परिषद प्रत्याशी.हेडलाइन…भोंपू का शोर, गानों के बोल, जुबान की जंग प्रतिनिधि, जयनगर. दूसरे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है और चुनाव में जीत को लेकर जिप सदस्य प्रत्याशियों ने अपने- अपने चुनाव क्षेत्र में रस्साकशी तेज कर दी है. सुबह से शाम तक भोंपू का शोर गूंज रहा है. एक से एक गाने भी बज रहे हैं. विकास मेरा पहल लक्ष्य है : मो. हासिमजयनगर मध्य जिला परिषद सीट भाग संख्या नौ से चुनाव लड़ रहे मो हासिम ने पिपचो, बेको, नईटांड, कंझियाडीह, पावर हाउस डंडाडीह, सॉथ आदि गांवो में जनसंपर्क अभियान चला कर क्षेत्र के विकास के लिए अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मौका मिला, तो सबको साथ लेकर चलूंगा और सबका विकास करूंगा. उन्होंने कहा कि वे नेता बनने के लिए चुनाव लड़ रहे बल्कि सेवा बन कर जनता की सेवा करने आये है. क्षेत्र का सर्वागीण विकास करेंगे : देव नारायणइसी सीट से चुनाव लड़ रहे युवा नेता देव नारायण यादव भी प्रचार में किसी से पीछे नहीं. उन्होंने पहरीडीह,गोपालडीह,स्वर्णकार मुहल्ला, मोदी मुहल्ला आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आप सबके सहयोग से चुनाव जीत कर क्षेत्र का सर्वागींण विकास करना है. इसके लिए हर वर्ग का समर्थन भी मिल रहा है. चहुं ओर दिखेगा विकास : पवनजयनगर मध्य जिला परिषद सीट से चुनाव लड रहे जिप प्रत्याशी पवन सिंह ने जयनगर, डंडाडीह, बेको, पिपचो आदि ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मौका मिला तो क्षेत्र में चहुं ओर विकास देखने को मिलेगा. विकास की खातिर ही वे चुनाव लड़ने आये है. मगर इसके लिए सबका सहयोग, समर्थन व आशीर्वाद मांगने आया हूं.क्षेत्र का हर हाल में होगा विकास : दीपिकाजयनगर पश्चिमी जिला परिषद सीट भाग संख्या 8 से चुनाव लड़ रही समाजसेवी मनोहर मोदी की भाभी मोदी दीपिका देवी ने कटहाडीह, खेशकरी, साहेबाडीह, गोदखर,हिरोडीह आदि ग्रामीण क्षेत्रो में महिला जत्था के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव जीतकर क्षेत्र का हर हाल में विकास करना है. अबतक विकास से वंचित गांवो में विकास की रौशनी को फैलाना है. चुटियारो चौक पर इनके चुनावी कार्यालय का उदघाटन हुआ. मौके पर मनोहर मोदी, सदानंद मोदी, बसंत मोदी सहित कई लोग मौजूद थे.विकास की परंपरा को आगे बढ़ायेंगे : स्नेहलताजयनगर पश्चिमी जिला परिषद सीट भाग संख्या 8 से जिला परिषद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड रही पूर्व जिप सदस्य बासुदेव यादव की पुत्री स्नेहलता ने हिरोडीह, सरमाटांड, सतडीहा, नौकाडीह, चेहाल, चंद्रपुरा आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर कहा कि उनके पिता ने विकास की जो पंरपरा शुरू की थी. चुनाव जीतकर उस पंरपरा को आगे बढाना है. वहीं हिरोडीह में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए पूर्व जिप सदस्य बासुदेव यादव ने कहा कि स्नेहलता आप सबसे स्नेह, प्यार व आशीर्वाद मांगने आयी है. आप इसे एक मौका दें हम सब मिलकर क्षेत्र का विकास करेंगे.विकास का सिलसिला जारी रहेगा: रेखाजयनगर पूर्वी जिला परिषद सीट भाग संख्या 10 से जिप सदस्य प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही पूर्व जिप सदस्य रेखा देवी ने कहा कि पिछला कार्यकाल बहुत कुछ सीखने में बीत गया. फिर भी जितना हो सका क्षेत्र का विकास किया. इस बार जीत कर विकास के सिलसिला को जारी रखना है.इसके लिए आप सबसे सहयोग व आशीर्वाद मांग रही हूॅ. इधर उनके पति अरूण कुमार राणा ने अपनी टोली के साथ क्षेत्र भ्रमण कर रेखा देवी के लिए वोट मांगे.मीना देवी ने किया जनसंपर्क 21कोडपी36जिप सदस्य प्रत्याशी मीना देवी.जयनगर पश्चिमी से जिला परिषद सदस्य के रूप में चुनाव लड़ रही मीना साव ने तमाय, करियावां, हिरोडीह, कंद्रपडीह आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे शुरू से ही समाज सेवा से जुडी रही है. आप सबने मौका दिया, तो चुनाव जीतकर समाज सेवा की पंरपरा को आगे बढायेंगे. इधर मितलाल साव, कौलेश्वर सिंह, देव नारायण साव, बहादुर साव, जगदीश साव आदि ने भी मीना देवी के पक्ष मे मतदान करने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें