फुलवरिया के लोगों ने पेश की समन्वय की मिसाल 5कोडपी1फुलवरिया पंचायत जहां आपसी सहमति से निर्विरोध चुने गए हैं सभी प्रत्याशी.5कोडपी2फुलवरिया की खेती भी पहले से प्रसिद्ध रही है.5कोडपी3निर्विरोध चयन पर अपनी बात रखते फुलवरिया के लोग.5कोडपी4फुलवरिया निवासी शिबन साव ने बताई समस्या. पानी की है दिक्कत.5कोडपी5निर्विरोध फुलवरिया की मुखिया बनी सुमित्रा देवी.5कोडपी6फुलवरिया से निर्विरोध पंसस बनी रुकमणि देवी को प्रमाणपत्र देते निर्वाची पदाधिकारी.———–पंचायत चुनाव में वार्ड सदस्य, पंसस व मुखिया का निर्विरोध हुआ चयनस्थानीय लोगों को विश्वास विकास की पटरी पर दौड़ेगा गांवप्रतिनिधि, कोडरमा जिले के डोमचांच प्रखंड अंतर्गत फुलवरिया पंचायत के लोगों ने पंचायत चुनाव में एकता की मिसाल पेश की है. सभी जनप्रतिनिधियों का चयन निर्विरोध रूप से हुआ है. इस बार के पंचायत चुनाव में यहां के लोग सिर्फ जिला परिषद सदस्य के लिए वोट डालने जायेंगे. वार्ड सदस्य, पंसस व मुखिया का चयन यहां से निर्विरोध रूप से हुआ है, वह भी गांव के लोगों की आम सहमति से. आलू की खेती के लिए पूरे झारखंड व बिहार में मशहूर फुलवरिया गांव एक बार फिर चर्चा में है. 3460 मतदाताओं वाले इस पंचायत में 65 वर्षीय सुमित्रा देवी को स्थानीय लोगों ने बैठक कर पहले निर्विरोध मुखिया बनाया. इसके बाद पंचायत के सभी 12 वार्ड में वार्ड सदस्य का चयन निर्विरोध हुआ. वहीं पंसस के लिए रूकमणि देवी पति अर्जुन प्र मेहता का चयन भी निर्विरोध किया गया. इन प्रत्याशियों के विरुद्ध किसी ने नामांकन दाखिल ही नहीं किया. इन सबके लिए पहल की सुमित्रा देवी के पति पूर्व मुखिया कृष्ण मुरारी मेहता व अन्य लोगों ने.शायद अब पानी की परेशानी दूर हो जाए गुरुवार को प्रभात खबर टीम यहां पहुंची, तो गांव की एकता साफ दिखी. 60 वर्षीय नारायण साव जानवर लेकर जा रहे थे. पूछने पर कहा, हां निर्विरोध चयन किया है. विश्वास है कि अब गांव का विकास होगा. 30 वर्षीय पवन कुमार मेहता ने कहा कि गांव में आज तक सही से नाली नहीं बनी. गरीब लोगों को पानी की बहुत दिक्कत होती है, इसलिए इस बार सोचा गया कि विकास के लिए सहमति बना कर जनप्रतिनिधि चुनेंगे. हालांकि रास्ते में ही मिले 65 वर्षीय शिबन साव ने कहा कि मुखिया व पंसस का चयन हो गया यह जानकारी नहीं है. बताने पर कहा अगर गांव वालों की सहमति है तो मेरी भी सहमति है. मैं क्यों विरोध करुंगा. हाथ में बाल्टी व रस्सी लेकर जा रहे साव ने कहा कि शायद अब पानी की परेशानी दूर हो जाए. गांव के ही 33 वर्षीय मोतीलाल ने कहा कि पहले की मुखिया ने कोई काम नहीं किया. विकास कार्यों की राशि हजम कर लिया गया. न खेल मैदान बना है और न ही जल मीनाऱ अब देखते है इस बार क्या होता है. 62 वर्षीय नारायण राम ने कहा कि इस बार सबकी सहमति से चयन हुआ है. विश्वास है गांव का पूरा विकास होगा.ये चुने गए हैं निर्विरोधफुलवरिया पंचायत से मुखिया के लिए 65 वर्षीय सुमित्रा देवी व पंसस के लिए रूकमणि देवी का चयन हुआ है. वहीं एक नंबर वार्ड से अशोक मेहता, दो से मंजु देवी, तीन से राजेंद्र दास, चार से विमला देवी, पांच से मनोज कुमार, छह से ममता देवी, सात से मंजु देवी, आठ से कोदनारायण पासवान, नौ से रामनंदन मेहता, दस से सरीता देवी, 11 से कौशल्या देवी व 12 से राजू हजाम का चयन हुआ है.
फुलवरिया के लोगों ने पेश की समन्वय की मिसाल
फुलवरिया के लोगों ने पेश की समन्वय की मिसाल 5कोडपी1फुलवरिया पंचायत जहां आपसी सहमति से निर्विरोध चुने गए हैं सभी प्रत्याशी.5कोडपी2फुलवरिया की खेती भी पहले से प्रसिद्ध रही है.5कोडपी3निर्विरोध चयन पर अपनी बात रखते फुलवरिया के लोग.5कोडपी4फुलवरिया निवासी शिबन साव ने बताई समस्या. पानी की है दिक्कत.5कोडपी5निर्विरोध फुलवरिया की मुखिया बनी सुमित्रा देवी.5कोडपी6फुलवरिया से निर्विरोध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement