शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति: डाॅ वर्णवाल12कोडपी7. श्रद्धांजलि देते शिक्षाविद्.जयनगर. एक्सीलेंट पब्लिक स्कूल पावर हाउस डंडाडीह में शोकसभा का आयोजन कर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक स्व. अश्विनी कुमार सिन्हा को श्रद्धांजलि दी गयी. अध्यक्षता एक्सीलेंट के प्राचार्य हिरामण मिस्त्री व संचालन आदर्श विद्या मंदिर तिलोकरी के प्राचार्य नीलकंठ वर्णवाल ने की. मौके पर उपस्थित शिक्षाविदों ने स्व सिन्हा की तसवीर पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उनके दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की. इस दौरान आदर्श शिशु निकेतन हिरोडीह के प्राचार्य डाॅ बीएनपी वर्णवाल ने कहा कि स्व सिन्हा के निधन से शिक्षा जगत व समाज को अपूरणीय क्षति हुई है. उन्होंने सदैव सबके सुख-दुख में शामिल रहें. शिक्षकों के लिए भी वे प्रेरणाश्रोत थे. वहीं आदर्श शिशु प्लस टू विद्यालय के निदेशक रामदेव प्रसाद यादव ने कहा कि स्व सिन्हा का शिक्षा जगत में जो योगदान था उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. अध्यक्षता कर रहे हिरामण मिस्त्री ने कहा कि कोडरमा जिला में एक बेहतर कार्यक्रम संचालक खो दिया है. कार्यक्रम को आइडियल प्रोग्रेसिव स्कूल पावर हाउस डंडाडीह के निदेशक कन्हायचंद्र यादव, प्राचार्य रामकिशुन यादव, सरस्वती पब्लिक उवि पावर हाउस डंडाडीह के प्राचार्य अर्जुन चौधरी, शारदा विद्या मंदिर तिलोकरी के निदेशक बासुदेव यादव, यूनिक प्रोग्रेसिव स्कूल के प्राचार्य ब्रह्मदेव यादव ने भी संबोधित किया. मौके पर एक्सीलेंट के उपप्राचार्य शबीना, जितेंद्र राणा, यूनूस अंसारी, प्रवीण सिंह, सुनीता राणा, विजय शर्मा, अंजू देवी, विकास राणा, रानी कुमारी, नीलकंठ वर्णवाल सहित विद्यालय के सभी विद्यार्थी मौजूद थे. श्रद्धांजलि सभा 15 को : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने बैठक कर निर्णय लिया है कि 15 अक्टूबर को राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता दिवंगत शिक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा को श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी जायेगी. यह कार्यक्रम श्रम कल्याण परिसर में 15 अक्टूबर की शाम चार बजे से होगा. अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष गोर्वधन यादव ने की. मौके पर जिला महासचिव सुदीप सहाय, दिलीप वर्णवाल, उदय सिंह, चमन वर्णवाल, जयनारायण यादव, मनोज चौरसिया , कौलेश्वर ठाकुर आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
शक्षिा जगत को अपूरणीय क्षति: डॉ वर्णवाल
शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति: डाॅ वर्णवाल12कोडपी7. श्रद्धांजलि देते शिक्षाविद्.जयनगर. एक्सीलेंट पब्लिक स्कूल पावर हाउस डंडाडीह में शोकसभा का आयोजन कर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक स्व. अश्विनी कुमार सिन्हा को श्रद्धांजलि दी गयी. अध्यक्षता एक्सीलेंट के प्राचार्य हिरामण मिस्त्री व संचालन आदर्श विद्या मंदिर तिलोकरी के प्राचार्य नीलकंठ वर्णवाल ने की. मौके पर उपस्थित शिक्षाविदों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement