24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके…बेहतर कसरत भी है डांस

अोके…बेहतर कसरत भी है डांस ग्रैंड मेगा डांस वर्कशॉप का समापन 7कोडपी17डांस वर्कशाप में शामिल महिलाएं.प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया. शहर की नृत्य संस्था नटराज कलाकेंद्र और संत जोसेफ स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ग्रैंड मेगा डांस वर्कशॉप का बुधवार को समापन हुआ. समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डोमचांच प्रमुख शालिनी गुप्ता, विशिष्ट अतिथि […]

अोके…बेहतर कसरत भी है डांस ग्रैंड मेगा डांस वर्कशॉप का समापन 7कोडपी17डांस वर्कशाप में शामिल महिलाएं.प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया. शहर की नृत्य संस्था नटराज कलाकेंद्र और संत जोसेफ स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ग्रैंड मेगा डांस वर्कशॉप का बुधवार को समापन हुआ. समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डोमचांच प्रमुख शालिनी गुप्ता, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ अभिलाषा गुप्ता, वार्ड पार्षद रिता देवी, जैन महिला समिति की अध्यक्ष आशा गंगवाल उपस्थित थी. नटराज कला केंद्र के निदेशक राजेश भदानी व वर्कशॉप की प्रोजेक्ट डायरेक्टर अंजना भदानी ने बताया कि एरोबिक और जुंबा से बॉडी के सभी पार्ट का एक्सरसाइज होता है. यह मोटापा कम करने का अच्छा माध्यम है. वर्कशॉप में नेहा, कविता शर्मा, रितु मोदी, समीक्षा कृति,सोनम वर्णवाल, श्रेया, रूही, अर्चना पंडित, बबीता जैन, अंशुदेवी, निशा कपसीमे, राखी, आरती भदानी, विनीता, किरण देवी,कुमकुम, सुनीता सेठ, एवली वर्णवाल, मनीषा, चांदनी निशा, संगीता, कुमकुम भदानी, आरती आर्या, रूही, प्रियंका, रितु जैन, राखी भदानी, किरण देवी, सोनम वर्णवाल, श्रेया, निक्की, विदिषा, चांदनी, निक्कू सेठ, समीक्षा, कविता, इषिका पंडित के नाम एरोबिक और जुंबा का क्लास सीखी. मौके पर प्रमुख शालिनी गुप्ता ने कहा कि नृत्य से भी हमारी कई तरह की बीमारियां खत्म हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें