12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो नकली शराब फैक्टरी पकड़ायी

कोडरमा बाजार : झुमरीतिलैया व डोमचांच में नकली अंग्रेजी शराब बनाने की सूचना मिलने पर उत्पाद अवर निरीक्षक कमल नयन सिन्हा के नेतृत्व में छापामारी की गयी. छापेमारी में दोनों जगहों पर अंग्रेजी शराब बनाने की मिनी फैक्टरी का भंडाफोड़ हुआ. सोमवार को उत्पाद विभाग द्वारा तिलैया बस्ती वार्ड नंबर चार निवासी कामेश्वर राम के […]

कोडरमा बाजार : झुमरीतिलैया व डोमचांच में नकली अंग्रेजी शराब बनाने की सूचना मिलने पर उत्पाद अवर निरीक्षक कमल नयन सिन्हा के नेतृत्व में छापामारी की गयी. छापेमारी में दोनों जगहों पर अंग्रेजी शराब बनाने की मिनी फैक्टरी का भंडाफोड़ हुआ. सोमवार को उत्पाद विभाग द्वारा तिलैया बस्ती वार्ड नंबर चार निवासी कामेश्वर राम के घर में छापामारी कर नकली अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्टरी का उद्भेदन किया गया.
कामेश्वर राम के घर से बड़े पैमाने पर नकली अंग्रेजी शराब, विभिन्न ब्रांडों की अंग्रेजी शराब के स्टीकर, बोतल का ढक्कन, खाली बोतल व ओसी ब्लू का 159 नीब बरामद किया गया. इस दौरान कामेश्वर राम को गिरफ्तार किया गया. जबकि उसका पुत्र अरुण राम फरार हो गया. टीम ने दूसरी छापामारी डोमचांच के पुराना ब्लॉक मैदान के बगल निवासी दिनेश कुमार (पिता- चंद्रदेव पंडित) के घर पर की.
यहां भी नकली अंग्रेजी शराब की मिनी फैक्टरी का उद्भेदन हुआ. हालांकि छापामारी के दौरान दिनेश कुमार फरार हो गया. यहां से टीम ने ओसी ब्लू के 40 नीब, मैकडोवेल के 43 नीब, 20 लीटर स्प्रिट के अलावा ओसी ब्लू व रॉयल स्टेग का स्टीकर एसी ब्लैक सहित कई ब्रांडों के शराब की बोतल का ढक्कन, स्टीकर व खाली बोतल बरामद किया. टीम ने दोनों जगहों से बरामद अंगरेजी शराब, ढक्कन व स्टीकर को जब्त कर लिया.
जबकि खाली बोतलों को नष्ट कर दिया. अभियान में उत्पाद निरीक्षक कमल नयन सिन्हा के एसआइ ललित सोरेन भी शामिल थे. इस संबंध में श्री सिन्हा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों जगहों पर दो तीन माह से यह अवैध कारोबार चल रहा था. उन्होंने बताया कि नकली शराब बना कर कहां और किसे बेचा जाता था, इसकी जांच की जा रही है. कहा कि खरीददार पर भी कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें