17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला सहायता समूह का गठन कर रिपोर्ट दें

कोडरमा बाजार : मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति ग्राम विकास योजना अंतर्गत अनुसूचित जनजाति विकास समिति की पहली बैठक उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में इस योजना के तहत डोमचांच प्रखंड के बंगाखलार पंचायत के कर्मीकुंड गांव का चयन किया गया है. यह समिति जिलास्तर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बसे अनुसूचित जनजातियों […]

कोडरमा बाजार : मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति ग्राम विकास योजना अंतर्गत अनुसूचित जनजाति विकास समिति की पहली बैठक उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में इस योजना के तहत डोमचांच प्रखंड के बंगाखलार पंचायत के कर्मीकुंड गांव का चयन किया गया है. यह समिति जिलास्तर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बसे अनुसूचित जनजातियों के कल्याण पर काम करेगी.

उपायुक्त ने बीडीओ डोमचांच को निर्देश दिया कि कर्मीकुंड गांव में ग्रामसभा कर महिला सहायता समूह का गठन कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट दें. महिला सहायता समूह में अधिक से अधिक से 10 की संख्या में अनुसूचित जनजाति की महिलाएंशामिल होगी. इस प्रकार की सहायता समूह का गठन अन्य प्रखंडों में किया जाना है.

जिस गांव में अनुसूचित जनजाति अधिक हों. प्रत्येक गांव से युवक/युवतियों का चयन किया जायेगा तथा प्रशिक्षण, रोजगार से संबंधित योजना का प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेजा जायेगा. उपायुक्त ने कहा कि समिति का गठन जिप अध्यक्ष की अध्यक्षता में की जायेगी, जो जिलास्तर पर सभी मूलभूत आवश्यकताओं पर समय-समय पर चर्चा करेगी.

इस समिति में वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिप उपाध्यक्ष, सिविल सर्जन, जिला कल्याण पदाधिकारी, समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व बाल विकास परियोजना पदाधिकारी इसके सदस्य होंगे. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि चयनित गांव में सप्ताहिक स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा.

इसके लिए मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को निदेशित किया जा रहा है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी व समाज कल्याण पदाधिकारी मासिक प्रतिवेदन देंगें कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ कहां तक पहुंच रहा है और किस स्तर पर पहुंच रहा है. बैठक के दौरान जिप उपाध्यक्ष बिंदु कुमारी ने सतगावां प्रखंड अंतर्गत खेराकला में विद्यालय के बगल में ईट का भट्ठा के लगने से पठन-पाठन में कठिनाई की शिकायत की. उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में अधिकांश बिरहोर के बच्चे पढ़ते है. इस पर डीसी ने संज्ञान लेते हुए कहा कि जिला खनन पदाधिकारी एक सप्ताह के अन्दर इसका रिपोर्ट सौंपेगे.

बैठक में उपायुक्त के अलावा जिप अध्यक्ष महेश राय, जिप उपाध्यक्ष बिंदु कुमारी, जिला कल्याण पदाधिकारी अजित निरल सांगा, बीडीओ डोमचांच समेत समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें