17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पदस्थापना के लिए आये रेलकर्मियों की पिटाई

पतरातू : पतरातू रेलवे कालोनी स्थित क्वार्टर में घुस कर गुरुवार की रात अज्ञात असामाजिक तत्वों ने पांच रेलकर्मियों की पिटाई कर दी. इससे रेलवेकर्मी ब्रजेश कुमार, जितेंद्र कुमार, राजेश कुमार साहनी, रोहित राज, शशिभूषण कुमार घायल हो गये हैं. ये सभी रेलवेकर्मी प्रशिक्षण के बाद पदस्थापित होने के लिए पतरातू पहुंचे थे. पतरातू में […]

पतरातू : पतरातू रेलवे कालोनी स्थित क्वार्टर में घुस कर गुरुवार की रात अज्ञात असामाजिक तत्वों ने पांच रेलकर्मियों की पिटाई कर दी. इससे रेलवेकर्मी ब्रजेश कुमार, जितेंद्र कुमार, राजेश कुमार साहनी, रोहित राज, शशिभूषण कुमार घायल हो गये हैं. ये सभी रेलवेकर्मी प्रशिक्षण के बाद पदस्थापित होने के लिए पतरातू पहुंचे थे.
पतरातू में सहायक लोको पायलट डीपो इंचार्ज के पास योगदान के बाद सीडी टाइप क्वार्टर नंबर 248 में रात में रुके थे. इसी दौरान हुंडई कार से छह-सात की संख्या में असामाजिक तत्व वहां पहुंचे व आवास खाली कर भाग जाने की धमकी दी. जब तक पांचों सहायक कुछ समक्ष पाते, कार से आये लोगों ने मारपीट शुरू कर दी और धमकी देते हुए चले गये.
घटना के बाद सभी रेलवेकर्मी जैसे-तैसे भाग कर डीपो इंचार्ज के पास पहुंचे और घटना की जानकारी दी. डीपो इंचार्ज ने सभी चालकों को रेलवे अस्पताल में भरती कराया है, जहां सभी का इलाज चलरही है.
शुक्रवार की सुबह आरपीएफ इंस्पेक्टर विजय शंकर, एसआई केएन सिंह अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. घटना को लेकर रेलकर्मियों ने जीआरपी बरकाकाना व धनबाद को आवेदन दिया है.
घटना के विरोध में प्रदर्शन किया : मारपीट की घटना से आक्रोशित पतरातू रेलवे में पदस्थापित दर्जनों लोको पायलट अस्पताल पहुंचे और यहां सुरक्षा की मांग करते हुए प्रदर्शन किया. लोको पायलटों ने बताया कि अक्सर उन लोगों के साथ मारपीट की घटना हो रही है. लेकिन रेल प्रशासन द्वारा सुरक्षा नहीं दी जाती.
घटना दुखद, कार्रवाई हो : प्रसाद
रेलवे अधिकारी एइइ ओपी बरकाकाना हरिशंकर प्रसाद ने इस संबंध में कहा कि घटना काफी दुखद है. इस मामले की जांच करायी जायेगी. जो लोग इस घटना में संलिप्त हैं, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें