23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घूस लेते माप तौल निरीक्षक गिरफ्तार

झुमरीतिलैया : निगरानी विभाग की टीम ने सोमवार को माप तौल निरीक्षक आलोक कुमार को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. टीम ने उनके साथ माप तौल कार्यालय के चालक प्रमोद कुमार व एक एजेंट महेंद्र राम भदानी को भी गिरफ्तार किया है. निरीक्षक आलाेक कुमार तिलैया स्थित माप तौल विभाग का कार्यालय में कंप्यूटराइजइड […]

झुमरीतिलैया : निगरानी विभाग की टीम ने सोमवार को माप तौल निरीक्षक आलोक कुमार को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. टीम ने उनके साथ माप तौल कार्यालय के चालक प्रमोद कुमार व एक एजेंट महेंद्र राम भदानी को भी गिरफ्तार किया है.
निरीक्षक आलाेक कुमार तिलैया स्थित माप तौल विभाग का कार्यालय में कंप्यूटराइजइड वजन धर्म कांटा के लाइसेंस रिन्यूल के लिए 3500 रुपये रिश्वत ले रहे थे. इसी दौरान निगरानी डीएसपी प्राण रंजन के नेतृत्व में आये अधिकारियाें ने उन्हें धर-दबाेचा.
जिले में पिछले दो माह में निगरानी की यह दूसरी कार्रवाई है. इससे पहले निगरानी की टीम ने सतगावां के सीओ यादव बैठा को दाखिल खारिज के लिए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था.
निगरानी थाना में मामला दर्ज : जानकारी के अनुसार, डोमचांच के मसनोडीह निवासी पिंकू कुमार ने निगरानी विभाग में शिकायत की थी. माप तौल विभाग का कार्यालय तिलैया के सीडी कालोनी स्थित टीओपी के बगल में किराये के मकान में चलता है.
शिकायत के आधार पर निगरानी की टीम ने पिंकू को केमिकल लगे 3500 रुपये देकर भेजा. पहले चालक प्रमोद कुमार ने पैसा लिया. इसके बाद जैसे ही उक्त पैसा माप तौल निरीक्षक ने लिया, निगरानी की टीम ने निरीक्षक को धर दबोचा. डीएसपी प्राण रंजन ने तीन लाेगाें की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. इस संबंध में निगरानी थाना में मामला दर्ज किया गया है.
पांच हजार घूस मांग रहे थे : शिकायत कर्ता पिंकू कुमार ने बताया कि वह डोमचांच में सत्यम ट्रेडर्स नामक सीमेंट छड़ की दुकान चलाते हैं. इसी दुकान के कंप्यूटराइजइड वजन धर्म कांटा का लाइसेंस रिन्यूल कराना था.
एक माह से निरीक्षक रिन्यूल के लिए 2100 रुपये की रसीद के साथ अलग से पांच हजार रुपये रिश्वत मांग रहे थे. एक सप्ताह पूर्व 3500 रुपये में बात तय हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें