कोडरमा : सांसद प्रतिनिधि रामचंद्र सिंह के नेतृत्व में पारा शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल व प्रदेश कमेटी के सदस्यों ने सांसद सह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय से मुलाकात की. संघ ने सांसद को छत्तीसगढ़ की तर्ज पर झारखंड के पारा शिक्षकों को स्थायी करने से संबंधित मांग पत्र सौंपा.
डॉ राय ने मुख्यमंत्री रघुवर दास व शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव को उक्त पत्र निर्गत किया. प्रतिनिधिमंडल में पारा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता ऋषिकेश पाठक, कोडरमा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार राय, महासचिव रविकांत तिवारी, उपाध्यक्ष कपिलदेव सिंह, श्यामसुंदर यादव, सकलदेव राम, बिहारी यादव, शशि रंजन, राम किशुन यादव आदि थे. इधर संघ ने विद्यालय के समय परिवर्तन के निर्णय का स्वागत किया है.