झुमरीतिलैया. नगर पर्षद द्वारा सार्वजनिक पुस्तकालय स्थित ज्ञानगंज हॉल में शनिवार को पीएम आवास का निर्माण पूरा होने पर विधायक डॉ नीरा यादव ने 50 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया. वहीं स्वच्छता मित्रों को पीपीइ किट प्रदान किया गया. मौके पर विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका खुद का एक घर हो. प्रधानमंत्री आवास योजना इस सपने को साकार करने का एक मजबूत माध्यम है. प्रधानमंत्री की मंशा है कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचे. आज जिन लाभुकों को घर मिले हैं, वे अब सम्मान और सुरक्षा के साथ जीवन बिता पायेंगे. नगर प्रशासक अंकित गुप्ता ने कहा कि सरकार की योजनाओं का सही लाभ तभी संभव है, जब प्रशासन और जनता एक साथ मिलकर काम करें. आज जो लाभार्थी गृह प्रवेश कर रहे हैं, यह हम सबके लिए गर्व की बात है. नगर पर्षद का प्रयास रहेगा कि आनेवाले समय में और अधिक लोगों को इस योजना का लाभ मिले और कोई भी बेघर न रहे. इस अवसर पर नगर प्रबंधक लेमांशु कुमार, सीएलटीसी के निर्मल कुमार दास, अश्विनी कुमार, स्वच्छता निरीक्षक राजू राम, खजांची संजीव कुमार पांडेय, पर्यवेक्षक बलराम कुशवाहा, मुकेश राणा, दुलारचंद, राजेश, शुभम, आकाश सहित नगर पर्षद के कई कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है