15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभाग मिल कर करेंगे विकास योजनाओं पर काम

जिले में होने वाले विकास कार्यों को लेकर डीडीसी ने की बैठकप्रतिनिधि, कोडरमाजिले मे विभिन्न विकास योजनाओं पर मनरेगा के तहत होने वाले काम को लेकर गुरुवार को डीडीसी केके ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में डीडीसी ने कहा कि अब विभिन्न विकास योजनााएं जिनका संबंध मनरेगा से है. उस पर कन्वर्जेंश के […]

जिले में होने वाले विकास कार्यों को लेकर डीडीसी ने की बैठकप्रतिनिधि, कोडरमाजिले मे विभिन्न विकास योजनाओं पर मनरेगा के तहत होने वाले काम को लेकर गुरुवार को डीडीसी केके ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में डीडीसी ने कहा कि अब विभिन्न विकास योजनााएं जिनका संबंध मनरेगा से है. उस पर कन्वर्जेंश के तहत काम होगा. यानि मजदूर की व्यवस्था मनरेगा के तहत व मेटेरियल की व्यवस्था संबंधित विभाग को करनी है. उन्होंने कहा कि अब विभाग आपस में मिल कर विकास योजनाओं का काम करेंगे. बैठक के दौरान विभाग द्वारा मिले लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश उन्होंने दिया. उन्होंने कहा कि संबंधित योजना की प्राक्कलन बीडीओ व संबंधित विभाग मिल कर तैयार करें. अगर योजना पहले से ग्रामसभा में पारित है, वह ठीक नहीं तो इसे ग्रामसभा में पारित करते हुए जिला ग्रामीण विकास अभिकरण को भेजें, ताकि इस पर काम हो सके. डीडीसी ने कहा कि योजनाओं पर काम करने के लिए विभाग से पैसे की मांग भी करें. जानकारी के अनुसार कन्वर्जेंश के तहत कृषि विभाग की ओर से 1627, पशुपालन विभाग की ओर से 584, भूमि संरक्षण के 179, मत्स्य विभाग के 482, गव्य विकास के 266, हर्टीकल्चर के 109, आइडब्लूएमपी के 12,स्कूल/आइसीबीएस में पौधरोपण के 164, इंदिरा आवास के 538 योजना ली जानी है. साथ ही 114 खेल मैदान, 203 किचन गार्डेन पर भी काम होना है. बैठक में डीआरडीए डायरेक्टर किरण बाला, पीओ मनोज कुमार, तकनीकी सहायक राजदेव प्रसाद, सभी प्रखंडों के बीडीओ, डीपीओ, कृषि पदाधिकारी, मत्स्य विभाग के अधिकारी और वन विभाग के अधिकारी सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें