जयनगर. युवा समाजसेवी उमेश यादव व अरुण कुमार यादव ने डीवीसी प्रबंधन द्वारा बनाये गये रिंग रोड में पेयजल व्यवस्था के तहत जगह-जगह पर एसआइपी द्वारा चापाकल लगाने की मांग की है. श्री यादव ने कहा है कि 32 गांव के लोग इस रिंग रोड में सफर करते हैं, मगर पूरे रिंग रोड में एक भी चापानल नहीं है.
ऐसे में राहगीरों को रिंग रोड में पेयजल संकट का सामना करना पड़ता है. इन्हें पानी करियावां, कंद्रपडीह अथवा फोर लेन चौक पर ही मिल पाता है. श्री यादव ने मांग की है कि उपरोक्त गांव के उस मोड़ पर जो रिंग रोड में जाकर मिलता है, वहां चापाकल लगाया जाये. मांग करनेवाले अन्य लोगों में उप मुखिया शिव कुमार यादव, खूबलाल यादव, चिंतामणि यादव, अजय यादव, जयचंद दास, राजेश सिंह के नाम शामिल हैं.