Advertisement
स्कूल में पेड़ की डाली गिरी, छात्र की मौत
मरकच्चो के कादोडीह मवि की घटना मरकच्चो : कादोडीह पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कादोडीह में बरगद पेड़ की डाली टूट कर गिरने से छात्र डौली कुमारी की मौत हो गयी. अन्य छात्र रौशनी कुमारी की स्थिति गंभीर है. घटना बुधवार को दिन के 9.30 बजे की है. दोनों छात्रएं मध्याह्न् भोजन कर कर रही […]
मरकच्चो के कादोडीह मवि की घटना
मरकच्चो : कादोडीह पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कादोडीह में बरगद पेड़ की डाली टूट कर गिरने से छात्र डौली कुमारी की मौत हो गयी. अन्य छात्र रौशनी कुमारी की स्थिति गंभीर है. घटना बुधवार को दिन के 9.30 बजे की है. दोनों छात्रएं मध्याह्न् भोजन कर कर रही थी.
सुबह विद्यालय के बरामदे में बच्चों को मध्याह्न् भोजन खिलाया जा रहा था. इसी दौरान अपना भोजन लेकर वर्ग द्वितीय की छात्र डौली कुमारी (पिता ब्रrादेव पासवान) व वर्ग चतुर्थ की छात्र रौशनी कुमारी (पिता बाबूलाल महतो) विद्यालय परिसर में बरगद पेड़ की छांव में भोजन करने लगी. इसी दौरान पेड़ की डाली टूट कर छात्रओं पर गिरी.
दोनों ही उसमें दब गयी. प्रधानाध्यापक गणोश प्रसाद वर्मा ने ग्रामीणों के सहयोग से बच्चियों को निकाला और दरदाही स्थित निजी क्लीनिक पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने डौली को मृत घोषित कर दिया.
रौशनी का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए उसे बाहर भेज दिया. मृत छात्र का शव विद्यालय पहुंचते ही वहां का माहौल गमगीन हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही डीएसइ जितेंद्र कुमार सिन्हा, सीओ संदीप कुमार मधेसिया, बीडीओ अरुण कुमार मुंडा, बीइइओ शैलेंद्र कुमार, एसआइ सोनी प्रसाद, मुखिया पोखराज गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों को ढांढस बंधाया.
डीएसइ श्री सिन्हा द्वारा मृत छात्र के पिता को उसके अंतिम संस्कार के लिए दस हजार रुपये दिया. वहीं ग्रामीणों व पंचायत जन प्रतिनिधियों ने मृत छात्र के पिता को विद्यालय में चतुर्थ वर्गीय पद पर नौकरी देने की मांग की. डीएसइ ने आश्वासन दिया कि वह इस मांग को उच्च अधिकारियों को पहुंचा देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement