जयनगर : थाना क्षेत्र के डैम ओपी अंतर्गत बांङोडीह फोर लेन स्थित कावेरी पेट्रोल पंप से बीती रात 9 बजे अज्ञात अपराधियों ने 44 हजार रुपये नगद व दो मोटरसाइकिल लूट ली.
इस दौरान पंप पर पैदल आये अपराधियों ने वहां खड़े एक ग्राहक ऋषि साव व बैंक के गार्ड प्रकाश यादव को अपने कब्जे में ले लिया तथा अन्य कर्मियों लक्ष्मण यादव, पप्पू यादव, पिंटु यादव, शिबू यादव, कारू साव आदि को एक कमरे में बंद कर दिया. अपराधियों ने पंप के काउंटर से तीस हजार रुपये, पिंटू से 6 हजार रुपये तथा गार्ड से 5200 रूपये व ग्राहक ऋषि से 2900 रुपये लूट लिया.
भागने के क्रम में अपराधी पंप पर लूटे गये दो मोटरसाइकिल को महादेव सोती के पास फेंक कर भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही जयनगर थाना प्रभारी अशोक सिंह, डैम ओपी प्रभार अजरुन सुंडी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की विस्तृत जानकारी ली. पुलिस अपराधियों की धड़ पकड़ में लग गयी है. मगर समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. फोर लेन में लूटपाट की यह पहली घटना है.