जयनगर : थाना क्षेत्र के ग्राम खरियोडीह जंगल से पुलिस ने खरियोडीह निवासी मुन्ना पंडित (पिता एतवारी पंडित) का शव बरामद किया है. शनिवार की सुबह शौच करने गये ग्रामीणों ने जंगल में शव देखा.
इसकी सूचना मृतक के परिजनों तथा पुलिस को दी गयी. युवक की हत्या तेज हथियार से गला रेत कर की गयी है. डीएसपी हरिलाल यादव व थाना प्रभारी अशोक सिंह ने घटनास्थल जाकर मामले की जानकारी ली. ग्रामीणों ने पुलिस द्वारा शव ले जाने का विरोध किया. ग्रामीण वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे.
घटनास्थल पर मौजूद प्रखंड भाजपा अध्यक्ष विरेंद्र मोदी, जिप सदस्य प्रतिनिधि अरुण कुमार राणा व प्रमुख संगीता देवी ने भी मामले की जानकारी ली. ग्रामीणों ने झाविमो केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य प्रो जानकी यादव के नेतृत्व में धरना दिया. ग्रामीण घटनास्थल पर खोजी कुत्ता लाने की मांग कर रहे थे. बाद में हजारीबाग से खोजी कुत्ता लाया गया. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है. मुन्ना गांव के ही अनिल साव की सवारी गाड़ी चलाता था.
खरियोडीह में घटित इस घटना पर ग्रामीण आश्चर्यचकित हैं. उल्लेखनीय है कि गत पांच वर्ष पूर्व इस गांव में एक ऐसी ही हत्या हुई थी. इसके बाद यह दूसरी घटना है. मुन्ना पंडित की हत्या जयनगर थाना क्षेत्र में दो दिन के अंदर दूसरी घटना है. पुलिस का दावा है कि मामले का शीघ्र उदभेदन कर लिया जायेगा.