झुमरीतिलैया नगर पर्षदकोडरमा. नगर पर्षद झुमरीतिलैया चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को तीन लोगों रमेश हर्षधर,पंकज वर्णवाल व इबरार कुरैशी ने नामांकन किया. इसमें इन्होंने संपत्ति का जो ब्योरा दिया है, उससे पंकज वर्णवाल के पास ज्यादा संपत्ति है. पंकज व रमेश स्नातक हैं. वहीं इबरार कुरैशी शिक्षा के मामले में पिछड़े हैं. वे सिर्फ साक्षर हैं. पंकज वर्णवाल के पास नकद डेढ़ लाख है, जबकि उनकी पत्नी के पास एक लाख नकद है. इसके अलावा पंकज की संपत्ति 10 लाख 50 हजार की है, जबकि उनकी पत्नी की संपत्ति आठ लाख है. पंकज के पास एक वैगनआर कार व उनकी पत्नी के पास स्वीफ्ट डिजायर कार है. इनके पास 5500 स्क्वायर फीट (बाजार मूल्य सात लाख) जमीन है. इनकी पत्नी के नाम से भी कुछ जमीन है. रमेश हर्षधर के पास नकद 40 हजार है, जबकि उनकी पत्नी के पास 10 हजार. इनकी कुल संपत्ति छह लाख 51 हजार है, जबकि पत्नी की एक लाख 50 हजार 834 रुपये की. इनके पास भी वैगनआर कार के अलावा एक आवासीय जमीन है. रमेश हर्षधर ने यूको बैंक से साढ़े तीन लाख का लोन भी लिया है. इबरार कुरैशी के पास नकद दो लाख है, जबकि पत्नी के पास 25 हजार. इनकी कुल संपत्ति तीन लाख की है, जबकि पत्नी के पास एक लाख 14 हजार की संपत्ति है. एक आवासीय मकान के साथ नैनो कार भी है.
BREAKING NEWS
अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों की संपत्ति का ब्योरा
झुमरीतिलैया नगर पर्षदकोडरमा. नगर पर्षद झुमरीतिलैया चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को तीन लोगों रमेश हर्षधर,पंकज वर्णवाल व इबरार कुरैशी ने नामांकन किया. इसमें इन्होंने संपत्ति का जो ब्योरा दिया है, उससे पंकज वर्णवाल के पास ज्यादा संपत्ति है. पंकज व रमेश स्नातक हैं. वहीं इबरार कुरैशी शिक्षा के मामले में पिछड़े हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement