कोडरमा : नगर निकाय चुनाव को लेकर नामांकन तो शुरू हो गया है, पर वार्ड के परिसीमन के दौरान क्षेत्र को इधर से उधर कर देने का विरोध अब सामने आ रहा है. झुमरीतिलैया नगर पर्षद क्षेत्र के कई वार्डों में इस तरह का विरोध देखने को मिल रहा है. शनिवार को इस मामले को लेकर नगर पर्षद कार्यालय मंे हंगामा भी हुआ. बताया जाता है कि परिसीमन के दौरान मतदाता सूची में नाम किस वार्ड में कर दिया गया.
इसकी जानकारी लोगों को नहीं मिली. अब जब चुनाव को लेकर मतदाता सूची की कॉपी निकाली जा रही है तो अपने ही वार्ड में खुद का नाम न पाकर लोग हैरान है. इस मामले को लेकर कुछ पार्षदों ने भी विरोध जताया है. वार्ड पार्षद विजय शुक्ला ने उपायुक्त से मुलाकात कर मामले की जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि परिसीमन के बाद उन्हें वार्ड नं 24 में मतदाता के रूप में होना चाहिए था. पर उनका नाम वार्ड नं 22 में जोड़ दिया गया है. सिर्फ उनका ही नहीं, बल्कि वार्ड 24 के 648 मतदाताओं का नाम वार्ड नं 22 में कर दिया गया है.