झुमरीतिलैया. रांची-पटना रोड स्थित सामंतो काली मंदिर में काली महिला समिति द्वारा शनिवार को सवा 36 घंटे के संगीतमय भजन कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के लिए मंदिर परिसर को भव्य लाइटिंग और फूलों से सजाया गया है़ तीन दिवसीय इस आयोजन में नगर के धार्मिक संगठनों के साथ-साथ बाहर से आये गायकों ने माता दुर्गा, मां काली, भगवान कृष्ण, भोले शंकर और वीर हनुमान पर आधारित भोजपुरी, राजस्थानी, क्लासिकल और पंजाबी भजनों की प्रस्तुतियां दीं. भजन गायकों में राजा चौरसिया ने फिर गुरु देव दया कर के… राकेश राजपूत ने तूने मुझे बुलाया शेरावाली…, पूनम सेठ ने मां तेरा शृंगार बड़ा प्यारा है.., पुष्पा सिंह ने आ जाओ मेरे घर जगदंबा… और आराधना सिंह ने झोली आज भर दो मैया.. जैसे भजनों से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया़ इसके अलावा ओम संकीर्तन मंडल, ओम शिव शक्ति महिला समिति, हनुमान मंडल और श्याम मित्र मंडल जैसे धार्मिक संगठनों के गायकों ने भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी.
समिति का संदेश धर्म और आस्था को समर्पित
काली महिला समिति की अध्यक्ष सरोजनी देवी ने कहा कि समिति पिछले 20 वर्ष से हर गुरुवार को मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन का आयोजन करती आ रही है़ चैत्र और शारदीय नवरात्रों में भी श्रद्धालुओं के घर-घर जाकर भजन-कीर्तन कर अलख जगाने का कार्य किया जाता है़ कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण किया गया, जिसे समिति के सदस्यों ने स्वयं तैयार किया था़ रविवार को नौ कन्या पूजन होगा. भंडारा के साथ काली महोत्सव का समापन होगा़ इस अवसर पर जसवीर कालरा, प्रतिमा सिंह, पुष्पा सिंह, सुनीता लाल, मुन्नी वर्णवाल, पूनम सेठ, मीना पांडे, पूनम बर्णवाल, सावित्री तिवारी, सीमा वर्णवाल, आरती मोदी, किरण चुल्लू, विभा वर्णवाल, सीमा वर्णवाल, सावित्री तिवारी, मालती देवी, रेखा देवी, सोनी सिंह, रीता देवी, विभा वर्णवाल आशा मोदी, रेखा देवी, पिंकी गुप्ता, बिंदु देवी, मंजू देवी, दलजीत कौर, सिम्मी वर्णवाल, अनिता वर्णबाल, मंजू वर्णवाल, सुनीता चौधरी आदि मौजूद थी़ंडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है