टाटीझरिया : प्रखंड के जनप्रतिनिधियों ने बीडीओ राजकिशोर प्रसाद को हटाये जाने की मांग को लेकर प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को ताला जड़ दिया. इसका नेतृत्व प्रमुख ईश्वर चंद्र यादव कर रहे थे. जनप्रतिनिधियों ने बताया कि बीडीओ का तबादला हो गया है.
लेकिन वह जमे हुए हैं. तीन घंटे बाद अंचलाधिकारी मोनी कुमारी के आश्वासन के बाद प्रखंड कार्यालय में लगाये गये ताले को खोल दिया गया. इस अवसर पर उपप्रमुख उपेंद्र पांडेय, अर्जुन महतो, पंसस मालती देवी समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
इधर बीडीओ ने बताया कि रिलीज किये जाने के बाद हम यहां से चले जायेंगे. तालाबंदी नहीं होनी चाहिए. बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव सूचना पाकर प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. बीडीओ और कार्यकर्ताओं से बातचीत की.
बीडीओ ने थाना में आवेदन दिया : बीडीओ राजकिशोर प्रसाद ने टाटीझरिया थाना में आवेदन देकर सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप प्रमुख ईश्वरचंद यादव, उपप्रमुख उपेंद्र पांडेय, बबलू यादव, मालती देवी पंसस, मुखिया कुसुम देवी तथा जीतेंद्र पासवान पर लगाया है.