झुमरीतिलैया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के चल रहे तीन दिवसीय विश्वविद्यालय अभ्यास वर्ग के दूसरे दिन कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. रविवार को प्रथम सत्र में इतिहास व विकास पर प्रकाश डालते हुए डॉ महाराज सिंह ने पर्षद की 64 वर्षीय उपलब्धियों को विस्तृत रूप से बताया.
डॉ श्रवण सिंह व डॉ विजय कुमार सिंह ने सदस्यता व इकाईपूर्ण गठन पर विस्तृत चर्चा की. संध्या समय खुला सत्र का आयोजन किया गया. जिसमें परिषद के प्रतिनिधियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण के रूप में अपने अपने विषय को रखने का अवसर मिला.
परिषद ने अभ्यास वर्ग से एक रैली निकाली जो गौरी शंकर मुहल्ला, डॉक्टर गली स्टेशन रोड होते हुए झंडा चौक पहुंचा जहां सभा में रैली परिवर्तित हो गयी.
सभा में परिषद के सदस्यों ने शिक्षा के गिरते नैतिकता पर बोला गया. नवलेश सिंह ने प्रशासन से लेकर सरकार तक के काले चिट्टे को खोलने का कार्य किया. भ्रष्टाचार के विरुद्ध व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ने का आह्वान भी किया गया.
इस मौके पर प्रदेश मंत्री व प्रदेश सह मंत्री राजेश साह और पंकज मेहता विशेष रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम में प्रो बीरेंद्र सिंह, पूर्व जिला प्रमुख रामावतार केसरी, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो ध्रुव नारायण सिंह के अलावा सुनील रजक, आशुतोष सिन्हा, पिंटु कुमार ,गौरव कुमार, राहुल सिंह, चंदन कुमार, रोशन कुमार, पवन कुमार सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे.