22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video : नये साल के पहले जय श्री राम, अयोध्या के राम मंदिर पहुंच रही है भारी भीड़

Video : उत्तर प्रदेश के काशी, अयोध्या और प्रयागराज देश में फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन चुके हैं. यूपी में धार्मिक, सांस्कृति टूरिज्म बढ़ चुका है.

Video : अयोध्या में राम जन्मभूमि पर रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर खास धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस वजह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु ठंड के बावजूद दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. नए साल से पहले आशीर्वाद लेने के लिए भक्तों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है. राम मंदिर पहुंचने वालों का एक वीडियो न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एक्स पर शेयर किया है. देखें ये वीडियो.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने साल 2025 में बड़ी सफलता हासिल की है. मुख्यमंत्री के विजन के अनुसार राज्य के धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थलों का विकास किया गया और पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधाएं तैयार की गईं. इसी का नतीजा है कि उत्तर प्रदेश घरेलू पर्यटन में देश में पहले और विदेशी पर्यटन में चौथे स्थान पर पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें : Ram Mandir in Bengal : बंगाल में बनेगा भव्य राम मंदिर! पोस्टर आया सामने

 2025 में उत्तर प्रदेश में 137 करोड़ से ज्यादा पर्यटक आए

भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, साल 2025 में उत्तर प्रदेश में 137 करोड़ से ज्यादा घरेलू पर्यटक आए. वहीं करीब 3.66 लाख विदेशी पर्यटकों ने भी प्रदेश की यात्रा की. पर्यटन में इस रिकॉर्ड बढ़ोतरी की सबसे बड़ी वजह प्रयागराज में आयोजित भव्य महाकुंभ-2025 रहा, जहां 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचे. इसके अलावा अयोध्या, वाराणसी, मथुरा-वृंदावन और श्रावस्ती जैसे धार्मिक स्थल अब देश के प्रमुख पर्यटन केंद्र बन चुके हैं. यहां हर साल लाखों श्रद्धालु और पर्यटक पहुंच रहे हैं.

उत्तर प्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में बना रहा है नई पहचान

मुख्यमंत्री योगी के मार्गदर्शन में प्रदेश में धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन की नई संभावनाएं विकसित हुई हैं. पर्यटन, कला और संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित दीपोत्सव, रंगोत्सव, देवदीपावली और माघ मेला जैसे कार्यक्रम भी देश-विदेश के पर्यटकों को खूब आकर्षित कर रहे हैं. इन प्रयासों से उत्तर प्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में नई पहचान बना रहा है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel