फोटो – 5 कोडपी 1कार्यक्रम में एसडीओ लियाकत अली, एएसपी नौशाद आलम व अन्यहेडलाइन…बेटियों को भी तालीम दिलायें प्रतिनिधि, मरकच्चो. प्रखंड के नावाडीह स्थित मदरसा हनीफिया रिजविया का पहला वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसडीओ लियाकत अली व एएसपी नौशाद आलम उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान मदरसा में तालीम पा रहे बच्चों ने हिंदी, अंगरेजी व उर्दू में कविताएं पढ़ीं तथा नातिया कलाम प्रस्तुत कर लोगों के बीच अपनी प्रतिभा का लोहा मनाया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीओ लियाकत अली ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में हिंदी, अंगरेजी व उर्दू की तालीम एक साथ एक छत के नीचे होना काबिले तारिफ है. उन्होंने अभिभावको से आग्रह किया कि वे शिक्षा के क्षेत्र में बेटा बेटी का भेदभाव न बरते. एएसपी नौशाद आलम ने भी अभिभावकों से अपील की कि वे बेटों के साथ बेटियों को भी तालीम दिलायंे. कार्यक्रम को मौलाना अजमल विसमई, अब्दुल रहमान नाबी, मौलाना नसरूल्लाह, मौलाना फारूक आदि ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मदरसा के निदेशक डॉ जावेद व मौलाना गुलाम रसूल रहवर तथा मोहम्मद ऐयाज ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर रोजन मियां, खरतली मियां, आफताब, सलीम अंसारी, डॉ कार्तिक साव, मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र वर्मा, मो वारिस सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
मदरसा हनीफिया ने मनाया पहला वार्षिकोत्सव
फोटो – 5 कोडपी 1कार्यक्रम में एसडीओ लियाकत अली, एएसपी नौशाद आलम व अन्यहेडलाइन…बेटियों को भी तालीम दिलायें प्रतिनिधि, मरकच्चो. प्रखंड के नावाडीह स्थित मदरसा हनीफिया रिजविया का पहला वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसडीओ लियाकत अली व एएसपी नौशाद आलम उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान मदरसा में तालीम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement