22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकवाद विश्व का बड़ा दुश्मन : प्रो अभिषेक

कोडरमा. जेजे कॉलेज के बीएड संभाग की ओर से आयोजित शैक्षणिक सर्वे कार्यक्रम के तीसरे दिन उत्क्रमित मध्य विद्यालय के विद्यार्थियों के बीच निबंध प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता का विषय आतंकवाद की समस्या व उसका समाधान था. इस दौरान बीएड के विभागाध्यक्ष प्रो अशोक अभिषेक की अध्यक्षता में गोष्ठी हुई. प्रो अभिषेक ने आतंकवाद को विश्व […]

कोडरमा. जेजे कॉलेज के बीएड संभाग की ओर से आयोजित शैक्षणिक सर्वे कार्यक्रम के तीसरे दिन उत्क्रमित मध्य विद्यालय के विद्यार्थियों के बीच निबंध प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता का विषय आतंकवाद की समस्या व उसका समाधान था. इस दौरान बीएड के विभागाध्यक्ष प्रो अशोक अभिषेक की अध्यक्षता में गोष्ठी हुई. प्रो अभिषेक ने आतंकवाद को विश्व का सबसे बड़ा दुश्मन बताया. उन्होंने कहा कि इस चुनौती से निबटने के लिए सारे विश्व को एकजुट होना होगा. वहीं बदलते परिवेश में शिक्षा के पाठ्यक्रम में आतंकवाद की समस्या से निबटने के लिए बदलाव करने की आवश्यकता पर बल दिया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक रवि शंकर प्रसाद व शिक्षक अशोक राय तथा प्रशिक्षणार्थी विद्याधर पांडेय के अलावा विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी अपने विचार रखे. निबंध प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को 19 सितंबर को डीएसइ पुरस्कृत करेंगे. इस मौके पर पेशावर में हुए हमले की निंदा की गयी. संचालन अभिमन्यु कुमार प्रजापति ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें