जयनगर:प्रखंड के ककरचोली पंचायत भवन में शिक्षा व स्वच्छता में सुधार को लेकर मुखिया अंजू देवी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा व स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाये. शिक्षा से मानव का विकास होता है जबकि स्वच्छता से बीमारियां दूर होती है. उन्होंने जल सहियाओं को शौचालय निर्माण व साफ सफाई का निर्देश दिया.
जबकि शिक्षकों को निदेश दिया कि वे नियमित रूप से विद्यालय आयें और सुचारू रूप से बच्चों को पढ़ायें. इस मौके पर इन्होंने यह भी कहा कि अगली बैठक में शिक्षक, जल सहिया व सेविका सरकारी फंड के खर्च का पूरा हिसाब लेकर आये ताकि उसकी समीक्षा की जा सके. इस मौके पर शिक्षक हरदयाल महतो, राम कृष्ण य ादव, संजय राणा, प्रदीप कुमार धोबी, कृषक मित्र कासिम खान, बसंत कुमार यादव, जागेश्वर यादव, सेविका सुमन देवी, सिम्मी कुमारी, बेबी कुमारी, जल सहिया मालती देवी, पिंकी देवी, हेमंती देवी, सोनी देवी, सहिया प्रिया देवी, पुष्पलता महतो, पंचायत सेवक संजय चौधरी आदि मौजूद थे.