झुमरीतिलैया : थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी नगर में बिहार हिलसा के प्लानिंग एवं डेवलपमेंट विभाग के एसडीओ गंगा प्रसाद के घर शुक्रवार रात अचानक आग लग गयी. घर में रखे फ्रिज के अंदर शॉट सर्किट से लगी आग अचानक फैल गयी. हालांकि घटना के वक्त घर में मौजूद पांच लोगों में से किसी को नुकसान नहीं हुआ.
आग के कारण जहां फ्रिज पूरी तरह से जल गया है. वहीं घर में रखे सामान को भी नुकसान पहुंचा है. गंगा प्रसाद के पुत्र प्रज्ज्वल प्रकाश ने बताया कि फ्रिज अचानक अंदर से जलने लगा और उसके अंदर से आग की लपटें निकलनी शुरू हो गयी. जब तक उसे बाहर कर पाते तब तक चंद मिनट में पूरे घर में आग लग गयी और धुआं फैल गया. कड़ी मशक्कत के बाद जलते हुए फ्रिज को बाहर निकाला गया और आसपास के लोगो की मदद से आग पर काबू पाया गया.