जयनगर : प्रखंड के तिलोकरी स्थित आदर्श विद्या मंदिर में विद्यालय का वार्षिक महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया. अध्यक्षता प्राचार्य नीलकंठ वर्णवाल ने की. वहीं उद्घाटन पूर्व विधायक जानकी यादव, प्रमुख जयप्रकाश राम व समाजसेवी केदारनाथ यादव ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर मुख्य अतिथि विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि शिक्षा के समाज के विकास का मूल मंत्र है.
शिक्षा के क्षेत्र में इस प्रखंड ने अपनी एक अलग पहचान बनायी है. उन्होंने विद्यार्थियों के कला की सराहना की और विद्यालय परिवार से अपील किया कि शिक्षा व सामाजिक गतिविधियों में भी विद्यालय परिवार को सहयोग करें.
पूर्व विधायक जानकी यादव ने कहा कि अनपढ़ जिंदगी दुख की गठरी है. पढ़ा लिखा व्यक्ति अपनी हर समस्या का समाधान कर सकता है, जबकि अनपढ़ व्यक्ति ऐसा नहीं कर सकता. इसलिए अपने बच्चों को हर हाल में शिक्षित बनाये. संचालन रामकिसुन शर्मा ने किया. इस अवसर पर प्रमुख जयप्रकाश राम, जिप सदस्य प्रतिनिधि केदारनाथ यादव, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष बीरेंद्र मोदी, मुखिया उर्मिला देवी, बसंती देवी आदि ने भी अपने विचार रखे. मौके पर रामेश्वर यादव, बशारत खान, इंद्रदेव ठाकुर, झम्मन पंडित, अशोक मोदी, प्रदीप यादव आदि मौजूद थे.
विद्यार्थियों ने दिखायी प्रतिभा : सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान सीमा व अंशु ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया जबकि वंदना नृत्य, वर्षा, गुडन, नृत्य रौनिका, रिंकी, सोनी, ज्योति, करीना, प्रतिमा, निशा,दिलकश,पूनम, प्रिति, रौशनी, पुष्पा, अंशु, लक्ष्मी, स्मिता, चंदन, नीलम, खुशबू, अंजली राणा, प्रिंस यादव, खुशी, स्नेहा, पवन राणा, गीत काजल, अमीषा, निलम, निशा, स्नेहा, मोनिका, दीपक, नागपुरी नृत्य गायत्री, काजल, मीनाक्षी, मनीषा, चंपा, योगा नृत्य में अंकित ग्रुप ने अपनी प्रस्तुती दी. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य नीलकंठ वर्णवाल ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शंभु पांडे, विकास पांडे, शिवपूजन दास, अंजू, संदीप मोदी, विजय दास, संगीता कुमारी, कैलाश शर्मा, सुरेंद्र शर्मा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.