18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव में युवाओं की भूमिका अहम : डीसी

कोडरमा बाजार : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को बिरसा सांस्कृतिक भवन में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि डीसी रमेश घोलप, एसपी डाॅ एम तमिल वाणन व डीएफओ सूरज कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर की. मौके पर डीसी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची में […]

कोडरमा बाजार : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को बिरसा सांस्कृतिक भवन में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि डीसी रमेश घोलप, एसपी डाॅ एम तमिल वाणन व डीएफओ सूरज कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर की. मौके पर डीसी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची में नाम जोड़वाने में पीछे न रहें.

चुनाव में युवाओं की सहभागिता बहुत अहम होती है. डीसी ने उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मताधिकार की शपथ दिलायी. वहीं दिव्यांग मतदाताओं को शॉल ओढ़ा कर व इपिक कार्ड देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाले मतदाताओं में प्रियंका कुमारी, सुनीता कुमारी, श्याम सुंदर पासवान, रंजीत कुमार साव, मंजु कुमारी शामिल हैं.
इसके अलावा लगभग 22 नये मतदाताओं के बीच इपिक कार्ड वितरित किया गया. एसपी ने कहा कि मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जाता है.
18 वर्ष आयु वर्ग के युवा मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं. डीएफओ एसके सिंह व एसडीओ विजय वर्मा ने भी लोगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने का अपील की. मौके पर गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, कृषि पदाधिकारी सुरेश तिर्की, मत्स्य पदाधिकारी उमेश चंद्र, डीपीआरओ शिवनंदन बड़ाइक व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें