कोडरमा बाजार : बीते दिनों सड़क हादसे में घायल चेचाई निवासी के आकस्मिक निधन की खबर पाकर गुरुवार को विधायक डॉ नीरा यादव मृतक के आवास पहुंची. विधायक ने यहां शोक संवेदना प्रकट करते हुए मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया. साथ ही हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.
इस अवसर पर शिवेंद्र नारायण सिन्हा, रूपलाल साव, नरेंद्र यादव, अजय पांडेय आदि मौजूद थे. ज्ञात हो कि 14 जनवरी को चाराडीह के समीप हुए सड़क हादसे में चेचाई निवासी 35 वर्षीय दिनेश यादव घायल हो गये थे. रांची में इलाज के क्रम में गुरुवार की सुबह मौत हो गयी. मामले को लेकर मृतक की पत्नी आरती देवी ने ट्रेलर (एनएल-01एल-6009) के चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाते हुए कोडरमा थाना में मामला दर्ज कराया है.