छह माह पहले भी इसी फैक्ट्री में गिरोह ने चोरी की घटना को दिया था अंजाम
Advertisement
पुलिस ने बंगाल के दुर्गापुर से एक अपराधी को किया गिरफ्तार
छह माह पहले भी इसी फैक्ट्री में गिरोह ने चोरी की घटना को दिया था अंजाम कोडरमा : पुलिस ने तिलैया थाना क्षेत्र के गझंडी रोड में बंद पड़ी बाला जी इलेक्ट्रो स्टील लि. की फैक्ट्री में बीते दिन हुई चोरी मामले का खुलासा किया है. घटना के बाद जांच को लेकर गठित टीम ने […]
कोडरमा : पुलिस ने तिलैया थाना क्षेत्र के गझंडी रोड में बंद पड़ी बाला जी इलेक्ट्रो स्टील लि. की फैक्ट्री में बीते दिन हुई चोरी मामले का खुलासा किया है. घटना के बाद जांच को लेकर गठित टीम ने एक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 28 वर्षीय मो इस्ताक (पिता मो. सादिक) निवासी वारिया कोल डिपो, डीटीपीएसएमआइसी दुर्गापुर वर्द्धमान पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है. आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस ने दुर्गापुर के वारिया कोल डिपो से की है.
उक्त जानकारी गुरुवार को पुलिस अधीक्षक डाॅ एम तमिल वाणन ने दी. एसपी ने बताया कि बीते चार जनवरी की रात उक्त फैक्ट्री में घुस आये 20-25 अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इस संबंध में फैक्ट्री मालिक अजय बजाज के आवेदन पर थाना कांड संख्या 3/20 दर्ज किया गया था.
घटना के बाद मामले का खुलासा करने के लिए तिलैया थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. जांच के दौरान मिले सुराग व तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस टीम ने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में कई जगहों पर छापामारी की. इस दौरान मो इस्ताक को पकड़ा गया. पुलिस जांच में यह बात सामने आयी है कि इस घटना को अंजाम देने में 14 अन्य अपराधकर्मी शामिल हैं.
घटना के दिन अपराधी सूमो व जाइलो वाहन से आये थे और फैक्ट्री के अंदर से तांबे का दस प्लेट व तांबा का तार चुरा ले गये थे. यही नहीं पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसी के गिरोह ने छह माह पहले भी इस फैक्ट्री में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इसके अलावा गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र में स्थित पावर ग्रिड में भी बीते नौ-दस जनवरी की रात इन्होंने कॉपर की तार व अन्य सामान की चोरी की थी.
एसपी ने बताया कि गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास चल रहा है. बहुत जल्द अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. ज्ञात हो कि थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम में एसआयी गणेश केवट, एएसआइ हेमंत भगत, पैंथर जवान देवेंद्र प्रसाद, आरक्षी धर्मेंद्र देव, अरविंद कुमार, तकनीकी शाखा के कुणाल कुमार सिंह व फैसल खान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement