22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज में एक-दूसरे के प्रति कायम रहे मिठास

अन्नपूर्णा देवी के चाराडीह स्थित आवास पर आयोजित हुआ कार्यक्रम कोडरमा : सांसद अन्नपूर्णा देवी के चाराडीह स्थित आवास पर बुधवार को मकर संक्रांति मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर भाजपा सांसद ने लोगों के बीच चूड़ा, दही व तिलकुट का वितरित किया. उन्होंने कहा कि पूरे देश में मकर संक्रांति का पर्व […]

अन्नपूर्णा देवी के चाराडीह स्थित आवास पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

कोडरमा : सांसद अन्नपूर्णा देवी के चाराडीह स्थित आवास पर बुधवार को मकर संक्रांति मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर भाजपा सांसद ने लोगों के बीच चूड़ा, दही व तिलकुट का वितरित किया. उन्होंने कहा कि पूरे देश में मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है. भले ही लोग अलग-अलग नाम से इस पर्व को मनाते हों.
भारत में प्रकृति पूजा से सभी त्योहार जुड़े हुए हैं. मकर संक्रांति का खगोलीय महत्व भी है. आज के दिन से सूर्य उत्तरायण हो जाता है. इस पर्व में दही, तिल, गुड़ और तिलकुट की प्रधानता होती है. तिल का जाड़े के मौसम में काफी महत्व है. इस पर्व का भौगोलिक और वैज्ञानिक दोनों महत्व है.
उन्होंने कहा कि मिठास के इस पर्व के माध्यम से मैं लोगों से अपील करती हूं कि समाज में इसी तरह का मिठास बनाये रखें. अन्नपूर्णा ने कहा कि कुछ लोग सामाजिक समरसता को बिगड़ने में लगे हुए हैं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि ऐसी सोच वाले लोगों को सफलता नहीं मिलेगी. भारत की एकता और अखंडता को कोई कमजोर नहीं कर सकता. भारत के सभी पर्व त्योहार हमें एकता और अखंडता का पाठ पढ़ाते हैं.
मिलन समारोह में कोडरमा विधायक डाॅ नीरा यादव, जमुआ के भाजपा विधायक केदार हजारा, पूर्व विधायक जनार्दन पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष रामचंद्र सिंह, वरिष्ठ नेता रमेश सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष कांति देवी, उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा, जयनगर प्रमुख जयप्रकाश राम, मरकच्चो प्रमुख सावित्री देवी, नितेश चंद्रवंशी, टुन्नु गोप, अशोक यादव, वीरेंद्र कुमार मेहता, राजकुमार यादव, रवि मोदी, किशन संघाई, शिवेंद्र नारायण, ईश्वर मोदी, सुदेश मोदी, पार्षद पिंकी जैन, राजेश सिंह, नवीन जैन, शैलेश कुमार शोलू के अलावा कोडरमा लोकसभा अंतर्गत सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष, महामंत्री व अन्य लोग उपस्थित थे.
मरकच्चो में धूमधाम से मना मकर संक्रांति उत्सव : मरकचो. प्रखंड के सभी गांवों में मकर संक्रांति का त्योहार बुधवार को धूमधाम से मनाया गया. मौके पर लोगों ने सुबह में नदी व तालाबों में स्नान कर तिल की डंठल को जला कर तापा. इसके बाद चूड़ा, दही, तिलकुट आदि का सेवन किया. इस अवसर पर संपन्न लोगों ने गरीबों के बीच तिलकुट, गुड, चूड़ा का वितरण किया. भारी संख्या में लोगो ने बराकर नदी स्थित उत्तर वाहिनी में स्नान किया.
स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं ने प्रखंड के बेरहवा जंगल स्थित प्रसिद्ध करमा धाम में पूजा-अर्चना की. वैसे तो प्रखंड के सभी नदियों, तालाबों में महिलाओं, पुरुषों व बच्चों की भीड़ अहले सुबह से ही स्नान के लिए लगी रही. वहीं दूसरी ओर गंगासागर में मकर संक्रांति के दिन स्नान के लिए मरकचो प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड के विभिन्न गांवों से सैकड़ों लोग 13 जनवरी की शाम कोलकाता के लिए रवाना हुए. कोलकाता से श्रद्धालु स्टीमर व नाव से गंगासागर जायेंगे, जहां इस वर्ष 15 जनवरी को गंगा में डुबकी लगाकर स्नान कर 16 जनवरी को घर लौटेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें