24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस्थापित बेरोजगारों को नौकरी देने की मांग की गयी

विस्थापितों ने की बैठक, डीवीसी के प्रति रोष प्लांट व ऐश पौंड से फैल रहे प्रदूषण का जनजीवन पर पड़ रहा असर जयनगर : प्रखंड के घंघरी फुटबॉल मैदान परिसर में बुधवार को खेडोबर, घंघरी, डहुआटोल, करियांवा, गांधी नगर के विस्थापित ग्रामीणों की बैठक शिवकुमार यादव की अध्यक्षता में हुई. मौके पर बांझेडीह पावर प्लांट […]

विस्थापितों ने की बैठक, डीवीसी के प्रति रोष

प्लांट व ऐश पौंड से फैल रहे प्रदूषण का जनजीवन पर पड़ रहा असर

जयनगर : प्रखंड के घंघरी फुटबॉल मैदान परिसर में बुधवार को खेडोबर, घंघरी, डहुआटोल, करियांवा, गांधी नगर के विस्थापित ग्रामीणों की बैठक शिवकुमार यादव की अध्यक्षता में हुई. मौके पर बांझेडीह पावर प्लांट में विस्थापित बेरोजगार युवकों को हक दिलाने पर विचार-विमर्श किया गया. ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि प्लांट के अंदर विस्थापित बेरोजगार युवकों को मेंटेनेंस में नौकरी दी जानी चाहिए.

ग्रामीणों ने कहा कि प्लांट व एश पौंड से फैल रहे प्रदूषण से आम जनजीवन परेशान हो रहा है. एश पौंड का वेस्टेज पानी व छाई खेत में बह रहा है, जिससे किसानों को कृषि कार्य में परेशानी हो रही है.

डीवीसी को किसानों को हो रहे नुकसान का सर्वे करा कर मुआवजा देना चाहिए. यही नहीं प्लांट के क्रशर हाउस द्वारा डस्ट उड़ रहा है वह सीधे विद्यालय के छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल रहा है. डीवीसी के आवासीय कॉलोनी द्वारा गंदा पानी बहाने के कारण नदी का पानी भी दूषित हो गया है, जिसके कारण परेशानी हो रहा है.

इसे यथा शीघ्र बंद किया जाये. विस्थापित ग्रामीणों ने मंथन करने के पश्चात परियोजना प्रमुख सह मुख्य अभियंता को लिखित आवेदन देने का निर्णय लिया. इस अवसर पर दामोदर यादव, साबिर अंसारी, सलीम अंसारी, इंद्रदेव यादव, अनिल यादव, केदार कुमार, रोहित यादव, भोला मोदी, शंभु यादव, सन्नोवर अंसारी, संजय यादव, मुस्तकीम अंसारी, कैलाश यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें