23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

52 करोड़ रुपये का बजट तैयार करने का निर्णय

वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए बजट बनाकर विभाग को भेजने का लिया गया निर्णय कोडरमा बाजार : नगर पंचायत बोर्ड की बैठक अध्यक्ष कांति देवी की अध्यक्षता में शनिवार को हुई. इसमें वित्तीय वर्ष 2020-2021 के लिए सर्वसम्मति से 52 करोड़ एक लाख 92 हजार रुपये का बजट तैयार कर विभाग को प्रस्ताव भेजने का […]

वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए बजट बनाकर विभाग को भेजने का लिया गया निर्णय

कोडरमा बाजार : नगर पंचायत बोर्ड की बैठक अध्यक्ष कांति देवी की अध्यक्षता में शनिवार को हुई. इसमें वित्तीय वर्ष 2020-2021 के लिए सर्वसम्मति से 52 करोड़ एक लाख 92 हजार रुपये का बजट तैयार कर विभाग को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया. इसमें नागरिक सुविधा मद में 18.70 करोड़, शहरी परिवहन मद में 8.80 करोड़, जलापूर्ति एवं साफ सफाई मद में 2.20 करोड़, प्रधानमंत्री आवास योजना मद में 7.25 करोड़, एसबीएम मद में 8.80 लाख, एनयूएलएम मद में 5.50 लाख, 14वें वित्त की योजना के लिए पांच करोड़ सहित अन्य योजनाएं शामिल है.

इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक तीन के लिए चिह्नित भूमि की जगह पर घटक एक के भूमि को स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया. साथ ही स्थानांतरित कनीय अभियंता संजय लकड़ा को तब तक विरमित नहीं करने का निर्णय लिया गया, जब तक कि विभाग से कोई अन्य जेइ का स्थायी रूप से नगर पंचायत में पदस्थापना नहीं हो जाये. ज्ञात हो कि नगर पंचायत के कनीय अभियंता संजय लकड़ा का स्थानांतरण रांची हो गया है, परंतु उनके स्थान पर किसी अन्य जेइ का पदस्थापना नगर पंचायत में नहीं हुआ है.

जन हित को देखते हुए नये जेइ के आने तक निवर्तमान जेइ की सेवा बहाल रखने और इससे संबंधित प्रतिवेदन विभाग को भेजने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा, कार्यपालक पदाधिकारी जितेंद्र कुमार जैसल, नगर प्रबंधक राजकुमार वर्मा, अभिषेक प्रकाश, लेखापाल रामदेव कुमार साव, गोपाल सिंह, पंकज कुमार, पार्षद ज्योति कुमारी, सिकंदर दास समेत विभिन्न वार्डों के वार्ड पार्षद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें