20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएए के विरोध में प्रदर्शन छह को

कोडरमा : सामाजिक एकता मंच की बैठक शुक्रवार को बेलाटांड़ स्थित दुर्गा मंडप परिसर में प्रेम पांडेय की अध्यक्षता में हुई. संचालन प्रकाश अांबेडकर ने किया. मौके पर एनआरसी, सीएए और एनपीआर के खिलाफ छह जनवरी को आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. सुबह 11 बजे उर्मिला चौधरी क्लिनिक कोडरमा से प्रतिवाद मार्च करते हुए […]

कोडरमा : सामाजिक एकता मंच की बैठक शुक्रवार को बेलाटांड़ स्थित दुर्गा मंडप परिसर में प्रेम पांडेय की अध्यक्षता में हुई. संचालन प्रकाश अांबेडकर ने किया.

मौके पर एनआरसी, सीएए और एनपीआर के खिलाफ छह जनवरी को आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. सुबह 11 बजे उर्मिला चौधरी क्लिनिक कोडरमा से प्रतिवाद मार्च करते हुए सभी जिला मुख्यालय पहुंचेंगे. वहां धरना व सभा का आयोजन होगा. उक्त प्रदर्शन में विभिन्न दलों के नेताओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं से शामिल होने की अपील की गयी है.

मौके पर राजद नेता अमिताभ चौधरी ने कहा कि किसी भी हाल में सीएए व एनआरसी लागू नहीं होना चाहिए. ये आम जन के हित में नहीं है. वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज सहाय पिंकू ने कहा कि एनआरसी व सीएए राष्ट्र हित में नहीं है.

जिप सदस्य महादेव राम ने कहा कि भाजपा सरकार इस तरह का अधिनियम लाकर देश को तोड़ना चाहती है. बैठक में झाविमो नेता रमेश हर्षधर के अलावा रमेश प्रजापति, प्रकाश रजक, विनोद विश्वकर्मा, दयानंद यादव, दुर्गा प्रसाद राम, रवि पासवान, गुलाम जिलानी, संजय कुमार, अरूण कुमार, चरणजीत सिंह, मंगु सरदार, श्यामदेव यादव, अरशद खान आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें