झुमरीतिलैया : नववर्ष के आगाज के साथ ही जिलेवासी जश्न में डूबे दिखे. मंगलवार की देर रात जैसे ही घड़ी की सूई 12 पर पहुंची और नये साल 2020 ने दस्तक दिया तो लोग खुशियों से झूम उठे. चारों तरफ सिर्फ हैप्पी न्यू ईयर व पटाखों की गूंज सुनाई पड़ी. पटाखों की रंग बिरंगी रोशनी से आसमान जगमगा रहा था. कहीं केक काट कर 2020 का स्वागत किया गया, तो कहीं एक-दूसरे से गले मिल कर नववर्ष की बधाई दी गयी. देर रात तक जश्न का दौर चलता रहा. कड़ाके की ठंड के बावजूद लोगों में गजब का उत्साह दिखा.
जश्न पर ठंड का असर कम दिखा. रात में नये साल के दस्तक देते ही युवाओं की टोली शहर के हृदय स्थल झंडा चौक पर पहुंची व आतिशबाजी की. साथ ही केक काट कर एक-दूसरे को नये साल की शुभकामना दी. वहीं शहर के अन्य गली मोहल्लों में भी लोग जश्न में डूबे दिखे. देर रात से शुरू हुआ जश्न बुधवार की देर रात तक जारी रहा. बुधवार सुबह मौसम भी खुशनुमा दिखा. बारिश की फुहारों के साथ नव वर्ष का स्वागत हुआ. हालांकि बारिश और ठंड का असर लोगों के जश्न पर नहीं पड़ा.
लोग सुबह से ही शहर के विभिन्न मंदिरों में दर्शन के बाद पिकनिक स्पॉट की ओर जाते दिखे. धार्मिक स्थलों में पूजा-अर्चना करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी तो वहीं प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित चिल्ड्रेन पार्क में भी लोगों की भीड़ दिखी. यहां बच्चों के साथ ही बड़े भी नववर्ष के स्वागत में झूमते नजर आये. चिल्ड्रेन पार्क में जहां बच्चे झूला का आनंद उठाते दिखे तो वहीं युवाओं में सेल्फी का क्रेज दिखा. लोग अलग-अलग पोज में सेल्फी लेते दिखे.
वहीं पार्क में कुछ युवा स्टंट के जरिये लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते दिखे. इधर, नव वर्ष के जश्न में लोगों के डूबे होने के कारण बाजार में सन्नाटा दिखा. सड़कों पर लोगों का आवागमन कम दिखा.