19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सतगावां में राजद व झुमरीतिलैया में भाजपा रही आगे

कोडरमा : विधानसभा चुनाव में कांटे की टक्कर में भाजपा प्रत्याशी डाॅ नीरा यादव ने दोबारा जीत दर्ज की, तो इसके साथ ही कई रिकार्ड बन गये. डाॅ नीरा पूरे राज्य में सबसे कम मत से जीतने वाली तीसरी उम्मीदवार है. जबकि उन्हें कड़ी टक्कर देने वाले राजद के अमिताभ कुमार की हार पर समर्थक […]

कोडरमा : विधानसभा चुनाव में कांटे की टक्कर में भाजपा प्रत्याशी डाॅ नीरा यादव ने दोबारा जीत दर्ज की, तो इसके साथ ही कई रिकार्ड बन गये. डाॅ नीरा पूरे राज्य में सबसे कम मत से जीतने वाली तीसरी उम्मीदवार है. जबकि उन्हें कड़ी टक्कर देने वाले राजद के अमिताभ कुमार की हार पर समर्थक अलग से मंथन में जुटे है. जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश दोगुना हो गया है, तो राजद खेमा में सन्नाटा का आलम है.

बूथ वाइज प्रत्याशियों को मिले मत की समीक्षा हो रही है. सबसे पहले सतगावां प्रखंड के बूथ नंबर 1-59 तक भाजपा को राजद उम्मीदवार से कम मत मिले. यहां भाजपा को 5700, तो राजद को 9308 मत प्राप्त हुए.

यहां नीरा यादव 3608 मत से पीछे रही, जबकि झुमरीतिलैया नगर पर्षद क्षेत्र के बूथ 60-115 में भाजपा को बढ़त मिली. यहां डाॅ नीरा को 11883, राजद को 7571, आजसू को 8592 मत मिलें. झुमरीतिलैया में 4312 वोट की बढ़त डाॅ नीरा को मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें