कोडरमा : विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना के लिए लोकाई स्थित आइटीआइ परिसर में पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था दिखी. लोकाई बाइपास रोड में दो जगहों पर बैरिकेडिंग लगा कर अवांछित वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह पाबंदी थी. सिर्फ वैध पास वाले लोगों के ही वाहन अंदर ले जाने की अनुमति दी गयी थी. इस बात को लेकर सुबह से ही पुलिस कर्मियों व आम लोगों में नोंक-झोंक की स्थिति बनी रही. सुरक्षा का घेरा आइटीआइ परिसर में भी दिखा. यहां पर भी जगह-जगह पुलिस कर्मी तैनात थे.
Advertisement
भारी सुरक्षा के बीच हुई मतगणना
कोडरमा : विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना के लिए लोकाई स्थित आइटीआइ परिसर में पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था दिखी. लोकाई बाइपास रोड में दो जगहों पर बैरिकेडिंग लगा कर अवांछित वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह पाबंदी थी. सिर्फ वैध पास वाले लोगों के ही वाहन अंदर ले जाने की अनुमति दी गयी […]
डीसी-एसपी लेते रहे मतगणना का जायजा : मतगणना कार्य को लेकर सुबह से ही आइटीआइ परिसर में चहलकदमी दिखी. मतगणना कर्मियों को सुबह पांच बजे ही रिपोर्टिंग करनी थी. सुबह में मौसम भी काफी खराब रहा. घने कोहरे व ठंड के बीच करीब 8.30 बजे मतों की गिनती शुरू हो पायी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हुई.
इसके बाद 8.45 बजे पहले राउंड की गिनती को लेकर मतगणना कर्मी इवीएम लेकर मतगणना कक्ष पहुंचे. शुरुआत में मतगणना का कार्य काफी धीमा चला ऐसे में राउंड वाइज परिणाम आने में देरी हुई. मतगणना कक्ष के अंदर ऑब्जर्वर डीएस गड़वी के साथ ही एसडीओ विजय वर्मा पूरी मॉनिटरिंग करते रहे. वहीं डीसी रमेश घोलप, एसपी डॉ एम तमिल वाणन बीच-बीच में मतगणना कार्य का जायजा लेते दिखे. मौके पर डीएफओ सूरज कुमार सिंह, डीडीसी आलोक त्रिवेदी, एसी अनिल तिर्की, एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, डीएसपी संजीव कुमार सिंह व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.
सुबह 9 बजे पहुंची भाजपा प्रत्याशी, अमिताभ व शालिनी नहीं पहुंचे : मतगणना को लेकर सभी प्रत्याशियों की धड़कनें तेज रही. शिक्षा मंत्री सह भाजपा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव सुबह करीब 9 बजे मतगणना स्थल पहुंच गयी थी, जबकि देर शाम मतगणना परिणाम आने तक वह यहीं टिकीं रही, जबकि अन्य छोटे दलों के प्रत्याशी व निर्दलीय प्रत्याशी भी सुबह से मतगणना स्थल पर जमे दिखे.
इससे अलग राजद प्रत्याशी अमिताभ कुमार, आजसू प्रत्याशी शालिनी गुप्ता मतगणना स्थल पर पहुंचे ही नहीं. हालांकि इनके समर्थक इनको पल-पल की अपडेट देते रहे. राजद प्रत्याशी को जीत का भरोसा था, पर अंतिम समय में पासा पलट जाने के कारण जीत के बाद जश्न की तैयारी को लेकर जो व्यवस्था की गयी थी वह धरी-की-धरी रह गयी.
बाहर में आवाज आते ही होने लगती नारेबाजी : इधर, दोपहर तक आईटीआई परिसर के दोनों बैरिकेडिंग के पास सन्नाटा दिखा, पर जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया कार्यकर्ताओं व आम लोगों के बीच सस्पेंस बरकरार रहा. हालांकि, लोगों की भीड़ यहां काफी हो गयी थी. जैसे ही साउंड सिस्टम के जरिए एसडीओ राउंड वाइज मिले परिणाम की घोषणा करते समर्थक नारेबाजी करने लगते. देर शाम जब भाजपा प्रत्याशी डाॅ नीरा के जीत को लेकर समर्थक आश्वस्त दिखे, तो वे आइटीआइ परिसर के बाहर तक पहुंच गये और जश्न मनाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement