21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड की दुर्दशा के लिए भाजपा जिम्मेदार : तेजस्वी

जयनगर : बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के तहत राजद प्रत्याशी खालीद खलील के पक्ष में शुक्रवार को बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव जयनगर पहुंचे. तेजस्वी ने यहां हिरोडीह के गैडे मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. भाषण के दौरान भाजपा उनके निशान पर रही. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री […]

जयनगर : बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के तहत राजद प्रत्याशी खालीद खलील के पक्ष में शुक्रवार को बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव जयनगर पहुंचे.

तेजस्वी ने यहां हिरोडीह के गैडे मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. भाषण के दौरान भाजपा उनके निशान पर रही. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पलटू चाचा कहा. सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि पहली बार आप से कुछ मांगने आया हूं. आशा करता हूं कि निराश नहीं करेंगे.
उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा करना जरूरी है. आरक्षण को देश से समाप्त करने की साजिश हो रही है. मगर आरएसएस व भाजपा के एजेंडा को कामयाब नहीं होने देंगे. 19 वर्ष के झारखंड में 16 वर्ष तक भाजपा का राज रहा, मगर जनता की अपेक्षाएं पूरी नहीं हो सकी. झारखंड आज भी पिछड़ा है. राज्य की दुर्दशा के लिए सबसे बड़ी जिम्मेदार भाजपा है.
ऐसी पार्टी से क्या उम्मीद की जा सकती है, इसकी क्या गारंटी है कि 16 वर्ष तक भाजपा ने काम नहीं किया, अब मौका देने पर काम होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा काम के बजाय हिंदू-मुसलमान, पाकिस्तान व इमरान की बात कर लोगों को भरमाने का काम कर रही है. अच्छे दिन के नाम पर लोगों की थाली से अब प्याज भी गायब हो गया है. लोग प्याज देख कर काम चलारहे है.
उन्होंने कहा कि राजद सामाजिक न्याय की पार्टी और सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ती है. सामाजिक न्याय के पुरोधा मेरे पिता लालू प्रसाद यादव जब भाजपा के सामने नहीं झुके, तो उन्हें जेल में बंद कर दिया गया.
सबको बेल मिल रही है, मगर लालू प्रसाद को बेल नहीं मिलती. बावजूद इसके सामाजिक न्याय का संघर्ष जारी है. जेल में व्यक्ति को बंद किया जा सकता है, विचारधारा को नहीं. मेरे पूरे परिवार पर मुकदमा कर दिया गया. यह सब भाजपा कीसाजिश है.
उन्होंने कहा कि झारखंड में इस बार महागठबंधन बढ़त की ओर है और महागठबंधन की ही सरकार बनेगी. इसके लिए हमारे प्रत्याशी खालीद खलील को जिताएं और सामाजिक न्याय की लड़ाई को मजबूत करें. अभी जो भाजपा से चुनाव लड़ रहे हैं, उन्होंने भी मेरे ही पिता से प्रशिक्षण लिया था.
आज भगवाधारी हो गये हैं, ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. वहीं प्रत्याशी खालिद खलील ने कहा कि वर्षों से इस क्षेत्र को चाचा भतीजा दल बदल कर लूट रहे हैं. इस बार क्षेत्र को इनसे मुक्ति दिलाना है. मौके दें, सबके मान सम्मान की रक्षा की जायेगी. सभा का संचालन राजद प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार यादव ने किया. सभा को विधायक राजेंद्र राम, राजद नेता सुभाष यादव, कांग्रेस नेता सुरेंद्र प्रसाद यादव आदि ने संबोधित किया.
मौके पर विधायक अनिता चौधरी, रेखा देवी, अस्मत अली, राजद प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह, महिला प्रदेश अध्यक्ष पूर्णेदू यादव, विधायक राम विशुन सिंह, बीरेंद्र यादव, अनवर आलम, फैयाज अहमद, मुन्ना यादव, डाॅ जावेद, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिंह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष फाहिम खान, महिला प्रदेश सचिव अर्चना कुमारी, मुमताज आलम, सरोज यादव, बैजू यादव, वसी अहमद खान सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन के कांग्रेस के युवा नेता रविशंकर यादव ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें