विश्व दिव्यांगता दिवस पर सदर अस्पताल में लगा विधिक जागरूकता शिविर
Advertisement
दिव्यांगों के साथ भेदभाव नहीं करें : मोहम्मद उमर
विश्व दिव्यांगता दिवस पर सदर अस्पताल में लगा विधिक जागरूकता शिविर कोडरमा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में विश्व दिव्यांगता दिवस पर सदर अस्पताल में विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया. मुख्य अतिथि प्राधिकार के सचिव मो उमर ने कहा कि दिव्यांगों के साथ किसी भी प्रकार के भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए. दिव्यांगों […]
कोडरमा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में विश्व दिव्यांगता दिवस पर सदर अस्पताल में विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया. मुख्य अतिथि प्राधिकार के सचिव मो उमर ने कहा कि दिव्यांगों के साथ किसी भी प्रकार के भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए. दिव्यांगों को दवा से अधिक प्रेम व सहानुभूति की जरूरत है.
प्राधिकार दिव्यांगों की हर प्रकार की सहायता करने को कृत संकल्पित है. सिविल सर्जन डॉ पार्वती कुमारी नाग ने कहा कि दिव्यांगों को उनकी हर संभव सहायता के लिए सदर अस्पताल में स्थायी रूप से मेडिकल बोर्ड की व्यवस्था की गयी है, जहां उन्हें सप्ताह में दो दिन शिविर लगा कर मेडिकल बोर्ड द्वारा दिव्यांगों की जांच की जाती है व उनके बीच प्रमाण पत्रों का वितरण किया जाता है. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ रंजन कुमार, मेडिकल ऑफिसर डॉ एबी प्रसाद ने दिव्यांगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जानेवाली सुविधाओं पर प्रकाश डाला.
मौके पर अतिथियों द्वारा तिलैया निवासी देव्यांश तेज प्रताप, चेहाल जयनगर निवासी हिमांशु राणा, मसनोडीह डोमचांच निवासी फैजान अंसारी, तिलैया डैम निवासी सवाना प्रवीण, करमा निवासी सद्गुफ्ता प्रवीण, जलवाबाद निवासी विशाल कुमार को दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किया गया. संचालन न्यायालयकर्मी रंजीत कुमार सिंह ने किया. मौके पर जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक विनीत अग्निहोत्री, डॉ अमरेंद्र कुमार, न्यायालय कर्मी संतोष कुमार, स्वास्थ्य कर्मी सुनील कुमार, पीएलवी पांडेय शेखर प्रसाद मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement