कोडरमा : समाहरणालय सभागार में सामान्य प्रेक्षक डीएस गढ़वी और जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी रमेश घोलप की अध्यक्षता में 19 कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में सामान्य प्रेक्षक ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों से मतदान केंद्रों का किये गये निरीक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त की.
Advertisement
चुनाव से संबंधित मिले दिशा-निर्देश का पालन करें : गढ़वी
कोडरमा : समाहरणालय सभागार में सामान्य प्रेक्षक डीएस गढ़वी और जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी रमेश घोलप की अध्यक्षता में 19 कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में सामान्य प्रेक्षक ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों से मतदान केंद्रों का किये गये निरीक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त की. मतदान केंद्रों […]
मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, शौचालय व अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि चुनाव से संबंधित दिये गये दिशा-निर्देश का पालन करें. साथ ही चुनाव से संबंधित सभी प्रकार के प्रपत्र सही ढंग से भरना सुनिश्चित करेंगे. इवीएम व वीवीपैट की चलने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी होनी चाहिए.
सेक्टर पदाधिकारी को सेक्टर पुलिस पदाधिकारी से आपस में समन्वय स्थापित करें ,ताकि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या हो, तो निष्पादन कर सकें. मतदान केंद्रों का लगातार मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी श्री घोलप ने बैठक में सभी सेक्टर पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने मतदान केंद्रों का लगातार निरीक्षण करने का निर्देश दिया. जिन मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग की जायेगी, उन मतदान केंद्रों में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है.
बीएलओ द्वारा बांटी जा रही फोटो वोटर स्लिप की जांच करने का निर्देश दिया. शत-प्रतिशत फोटो वोटर स्लिप बांटने का निर्देश दिया गया. उन्होंने सभी सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान दिवस के दिन ससमय मॉक पोल कराने का भी निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी आलोक त्रिवेदी, एसी अनिल तिर्की, निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ विजय वर्मा, उप निर्वाचन पदाधिकारी शफीक आलम, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी सुभाष यादव मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement