कोडरमा : डीएसइ कार्यालय में कार्यरत लिपिक धर्मेंद्र कुमार व उनकी पत्नी सरकारी शिक्षिका मधु सिंह पर दल विशेष के लिए काम के आरोप में प्रशासनिक डंडा चला है.
लोकाई कोडरमा निवासी राहुल कुमार ने आचार संहिता लगने के बावजूद इन दोनों पर कोडरमा स्थित भाजपा कार्यालय में हमेशा आने-जाने की शिकायत की थी. इस मामले की शिकायत पर स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के विशेष सचिव ने इसकी जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया था. कहा गया था कि यदि मामला सही पाया गया, तो दोनों को सस्पेंड कर समुचित प्रशासनिक कार्रवाई करने को कहा गया था.
मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसी रमेश घोलप ने लिपिक व उनकी पत्नी को तत्काल दूसरे जिले में प्रतिनियोजन करने का निर्देश जारी किया है. कोडरमा डीइओ सह आरडीडीइ ने शिव नारायण साह ने डीसी के निर्देश पर लिपिक धर्मेंद्र कुमार का प्रतिनियोजन डीएसइ कार्यालय हजारीबाग कर दिया है, जबकि उनकी पत्नी का भी प्रतिनियोजन डीएसइ स्तर से किया जा रहा है.