कोडरमा बाजार : समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को सामान्य प्रेक्षक डीएस गढवी, पुलिस प्रेक्षक अवधेश कुमार पांडेय, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी रमेश घोलप व एसपी डॉ एम तमिल वाणन की मौजूदगी में उच्च स्तरीय बैठक हुई. इसमें विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर आदर्श आचार संहिता के पालन पर विशेष चर्चा की गयी. सामान्य प्रेक्षक गढवी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के पालन को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश का अक्षरश: पालन करना अति आवश्यक है.
उन्होंने कहा कि नियमों के पालन हेतु दो एप बनाये गये हैं, ताकि उल्लंघन के मामलों में कार्रवाई की जा सके. राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसी प्रकार का मतभेद न रखते हुए चुनाव के महापर्व में अपनी सहभागिता निभाये. उन्होंने सीविजिल एप का जिक्र करते हुए कहा कि वैसे व्यक्ति जो सीधे तौर पर आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन की जानकारी नहीं दे पाते हैं उनके लिए यह एप वारदान है.
उन्होंने अपनी मर्यादा का ख्याल रखने की हिदायत दी. चुनाव में प्रतिनियुक्त कर्मी आपस में अच्छा व्यवहार रखें, ताकि चुनाव निष्पक्ष और स्वच्छ रूप से कराया जा सके. वहीं डीसी घोलप ने कहा कि कोई भी प्रत्याशी चुनाव प्रचार-प्रसार सभा, रैली व अन्य कार्यक्रम करने के लिए सुविधा एप्प के माध्यम से अनुमति हेतु आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन में व्यय की विवरणी होना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि रैली या सभा करने के लिए जिस समय या रुट के लिए अनुमति ली गयी है, उसी समय करना सुनिश्चित करेंगे. संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित किया गया है और साथ ही वैसे लोगों को भी चिह्नित किया गया है जो मतदान दिवस के दिन बाधा डालने का कार्य कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान प्रचार-प्रसार के लिए उपयोग की जाने वाली लाउडस्पीकर सुबह छह से रात्रि 10 बजे तक ही बजेंगे.
एसपी डाॅ वाणन ने कहा कि जो प्रत्याशी चुनाव से संबंधित रैली, सभा व अन्य कार्यक्रम कर रहे हैं उसकी सूचना संबंधित थाना में दें, ताकि सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट न करें. इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वरीय पदाधिकारियों को कम प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम करने का निर्देश दिया.
उन्होंने सभी बूथों पर एएमएफ की सुविधा सुनिश्चित करने की भी बात कही. इस अवसर पर डीडीसी आलोक त्रिवेदी, एसी अनिल तिर्की, गोपनीय प्रभारी यशपाल, उप निर्वाचन पदाधिकारी मो शफिक आलम एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे.