सुबह में एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी ने आपत्ति को खारिज करते हुए सुनाया निर्णय
Advertisement
राजद के वैकल्पिक प्रत्याशी अमिताभ का नामांकन स्वीकृत
सुबह में एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी ने आपत्ति को खारिज करते हुए सुनाया निर्णय कोडरमा बाजार : कोडरमा विधानसभा क्षेत्र से राजद के वैकल्पिक प्रत्याशी अमिताभ कुमार उर्फ बबलू चौधरी का नामांकन बुधवार को स्वीकृत कर लिया गया. नामांकन स्वीकृत होते ही राजद खेमे में खुशी दिखी. प्रत्याशी व समर्थकों ने खुशी का इजहार करते […]
कोडरमा बाजार : कोडरमा विधानसभा क्षेत्र से राजद के वैकल्पिक प्रत्याशी अमिताभ कुमार उर्फ बबलू चौधरी का नामांकन बुधवार को स्वीकृत कर लिया गया. नामांकन स्वीकृत होते ही राजद खेमे में खुशी दिखी. प्रत्याशी व समर्थकों ने खुशी का इजहार करते हुए इसे पहली जीत बताया.
जानकारी के अनुसार राजद से पूर्व में नामांकन दाखिल करने वाले सुभाष यादव के नामांकन प्रपत्र रद्द होने की आशंका को देखते हुए पार्टी ने अमिताभ कुमार को वैकल्पिक प्रत्याशी बनाया था, पर मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच के दौरान भाजपा द्वारा कई बिंदुओं पर आपत्ति जताने के बाद निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ विजय वर्मा ने अमिताभ कुमार के नामांकन प्रपत्र को होल्ड पर रखते हुए चुनाव आयोग से मार्गदर्शन मांगा था. बुधवार की सुबह तक उन्होंने निर्णय लेने की बात कही थी.
तय समय के आधार पर निर्वाची पदाधिकारी ने सामान्य प्रेक्षक डीएस गढवी व दोनों पक्षों की मौजूदगी में निर्णय लेते हुए अमिताभ कुमार के पक्ष में फैसला सुनाते हुए उनके द्वारा दाखिल किये गये चारों नामांकन प्रपत्रों को स्वीकृत कर लिया. अमिताभ कुमार की ओर से अधिवक्ता कुमार रोशन ने पूरा पक्ष रखा.
ज्ञात हो कि भाजपा को इस बात पर आपत्ति थी कि सुभाष यादव व बबलू चौधरी को एक ही दिन यानी पांच नवंबर की तारीख में सिंबल जारी किया गया है. इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर भी आपत्ति थी. निर्णय आने के बावजूद भाजपा नेता व अधिवक्ता प्रकाश राम ने इसे नियमानुसारनहीं बताया.
पुलिस छावनी में तब्दील था एसडीओ कार्यालय : इधर, मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी डाॅ एम तमिल वाणन के निर्देश पर एसडीओ कार्यालय को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया था. एसडीओ कार्यालय के दोनों प्रवेश द्वार पर पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल को भारी संख्या में तैनात किया गया था. इसके अलावा निर्णय आने तक स्वयं एसपी, एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, डीएसपी संजीव कुमार सिंह एसडीओ कार्यालय के समीप डटे रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement