मरकच्चो : प्रखंड के दक्षिणी पंचायत अंतर्गत तेलीयामारन स्थित बिरहोर टोला के अशोक बिरहोर की नौ माह की बच्ची की मौत मंगलवार की सुबह सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. बच्ची पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थी. बीमार बच्ची को लेकर उसके पिता अशोक बिरहोर रविवार की दोपहर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गये थे, जहां डाॅ राजमनी प्रसाद ने प्राथमिक उपचार कर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए कोडरमा सदर अस्पताल रेफर कर दिया था.
अशोक बिरहोर बच्ची को सदर अस्पताल नहीं ले जाकर अपने घर तेलियामारन ले आया. बाद में जब इसकी सूचना सीओ राम सुमन प्रसाद को मिली तो सीओ व थाना प्रभारी शिव बालक यादव एंबुलेंस लेकर बिरहोर काॅलोनी पहुंचे व अशोक बिरहोर को बीमार बच्ची को सदर अस्पताल ले जाने की बात कही, पर बच्ची का पिता उसे सदर अस्पताल ले जाने के लिए तैयार नहीं था. पदाधिकारियों द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद बीमार बच्ची को एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के क्रम में मंगलवार की सुबह बच्ची की मौत हो गयी.