कोडरमा बाजार : डीसी रमेश घोलप व एसपी डाॅ एम तमिल वाणन ने गुरुवार को लोकाई स्थित आइटीआइ में बनाये गये वज्रगृह का निरीक्षण किया. इस दौरान दोनों ने यहां चुनाव को लेकर किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया. दोनों अधिकारियों ने आइटीआइ भवन के विभिन्न क्षेत्रों का अवलोकन कर यहां बनाये जा रहे वज्रगृह, मतगणना हाल समेत अन्य निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
डीसी ने सभी कार्यों को निर्धारित समय के अंदर पूर्ण करने, विद्युत आपूर्ति, पेयजल और शौचालय सुविधा को बेहतर ढंग से बहाल तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को ठहरने के लिए बनाये जा रहे टेंट के समीप शौचालय निर्माण कराने का निर्देश दिया. वहीं नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को पूरे भवन की साफ-सफाई करने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर डीडीसी आलोक त्रिवेदी, एसडीओ विजय कुमार वर्मा, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की आदि मौजूद थे.