29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजी-रोजगार और क्षेत्र के विकास को मिले प्राथमिकता

जयनगर : बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के लिए 12 दिसंबर को मतदान होना है. यहां से भाजपा, झाविमो, राजद का चुनाव लड़ना तय है. हालांकि अभी तक किसी भी दल ने अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है. बावजूद इसके मतदाताओं ने एक बेहतर सरकार व काम लायक जनप्रतिनिधि के चयन को लेकर आत्ममंथन […]

जयनगर : बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के लिए 12 दिसंबर को मतदान होना है. यहां से भाजपा, झाविमो, राजद का चुनाव लड़ना तय है. हालांकि अभी तक किसी भी दल ने अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है. बावजूद इसके मतदाताओं ने एक बेहतर सरकार व काम लायक जनप्रतिनिधि के चयन को लेकर आत्ममंथन शुरू कर दिया है.

जहां एक ओर उम्मीदवारी को लेकर अटकलें तेज चल रही है, वहीं कैसी सरकार बनायेंगे और कैसा जनप्रतिनिधि चुनेंगे इस पर भी गहनता से विचार-विमर्श किया जा रहा है. इस संबंध में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चुटियारो निवासी बहादुर कुमार ने कहा कि इस क्षेत्र की जनता को लगातार छला गया है.
यहां सड़क सिंचाई की कोई व्यवस्था नहीं है. ऐसे में इस बार पूरा सोच समझकर अपना जनप्रतिनिधि चुनेंगे. जनप्रतिनिधि ऐसा हो जो जनता की समस्याओं का समाधान करे. वादा से पेट नहीं भरता. करियावां निवासी अर्जुन सिंह ने कहा कि करियावां व आसपास के ग्रामीण प्लांट के एशपौंड से प्रदूषण की समस्या झेल रहे हैं. नदी तालाब प्रदूषित हो गया है. इस पर प्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराने के बावजूद प्रबंधन द्वारा प्रदूषण नियंत्रण का कारगर उपाय नहीं किया जा रहा है. इन समस्याओं को सदन में प्रमुखता से उठाने वाले प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे.
कटहाडीह निवासी मुखिया मो शहजाद आलम ने कहा कि अल्पसंख्यकों की हितों की रक्षा करनेवाली सरकार बने. ऐसे व्यक्ति को जनप्रतिनिधि चुनेंगे जो रोजी रोजगार व विकास को प्राथमिकता देने वाला हो. खेडोबर निवासी पिंटू कुमार ने कहा कि शिक्षा के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाये. ऐसे जनप्रतिनिधि को चुनेंगे जो आंगनबाड़ी व पारा शिक्षकों की समस्या के समाधान को लेकर अपनी अहम भूमिका निभाये.
हिरोडीह निवासी मो इमरान ने कहा कि विकास के नाम पर धोखा देने वाले को इस बार सबक सिखाया जायेगा. लोग विकास की बात करते हैं, मगर विकास का सच देखना हो तो कंद्रपडीह से जयनगर तक जाने वाली सड़क को देखें. हिरोडीह रेलवे फाटक से गेडे नगर मैदान तक सड़क की दुर्दशा से वर्षों से लोग परेशान हैं. इन समस्याओं का समाधान करने वाला जनप्रतिनिधि चुनेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें